पूनम पांडे का नाम भला कौन नहीं जानता और यह भी सभी जानते हैं कि उनका और कॉन्ट्रोवर्सी का नाता काफ़ी पुराना है. पूनम की…
पूनम पांडे का नाम भला कौन नहीं जानता और यह भी सभी जानते हैं कि उनका और कॉन्ट्रोवर्सी का नाता काफ़ी पुराना है. पूनम की हाल ही में शादी हुई थी और महज़ 13 दिनों में ही पूनम ने हनीमून के दौरान अपने पति सैम बॉम्बे पर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगा दिया. साथ ही पूनम ने यह भी आरोप लगाया कि सैम ने उन्हें धमकी भी दी.
पूनम और सैम लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. सैम की पहले भी एक शादी हो चुकी है और उससे उन्हें दो बच्चे भी हैं. पूनम की शिकायत के बाद सैम को गोवा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था.
पूनम और सैम ने 10 सितंबर को ही शादी की थी और पूनम ने पिक शेयर करते हुए कैप्शन दिया था कि आपके साथ सात जन्म की उम्मीद लगा रही हूं. सैम ने भी मिस्टर एंड मिसेज बॉम्बे के नाम से कैप्शन के साथ पिक शेयर की थी.
पूनम पांडे उस वक़्त चर्चा में आई थी जब भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था और पूनम ने ऐलान किया था कि वो भारत के जीतने पर अपनी न्यूड पिक डालेंगी और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया.
पूनम अपनी सोशल साइट पर काफ़ी बोल्ड पिक्स डालती रहती हैं और अक्सर खबरों में बनी रहती हैं.
जहां तक सैम का सवाल है तो वो जानेमाने एड-फिल्म मेकर हैं और उन्होंने बड़े-बड़े फ़िल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स के साथ काम किया है- जैसे: दीपिका, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, विराट कोहली, युवराज सिंह.
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्दी ही पापा बननेवाले हैं. उनके घर जल्द ही…
महज़ 21 साल की उम्र में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई और…
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…