रिया चक्रबर्ती की गिरफ्तारी के बाद से लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. रिया ने बॉलीवुड के A लिस्ट के कई सेलेब्स का नाम लिया है, जो ड्रग मामले से जुड़े हुए हैं. इनमें सेलेब्स में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया है. ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण का नाम आते ही वे एक बारफिर से विवादों में घिर गई हैं. यह कोई पहला विवाद नहीं है, जिसमें उनका नाम आया हो. इससे पहले और भी कई विवादों में उनका नाम आ चुका है. आइए एक नज़र डालते हैं दीपिका पादुकोण से जुड़े विवादों पर-
- ड्रग कनेक्शन
बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग मामले में आने के बाद से यह लगातार सुर्ख़ियों में हैं. सूत्रों के अनुसार, अगर एनसीबी को दीपिका पादुकोण के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिलते हैं, तो एनसीबी जल्द ही दीपिका को ड्रग मामले में पूछताछ के लिए बुला सकती है. यह भी माना जा रहा है कि एनसीबी इस मामले में दीपिका पादुकोण को ऑफिशल स्टेटमेंट जारी कर सकती हैं. हाल ही में एनसीबी को जया साहा की एक कथित चैट का ब्यौरा मिला है, जिसमें डी और के नाम का जिक्र है. सूत्रों के अनुसार D का मतलब है दीपिका पादुकोण और K का मतलब है करिश्मा, जो जया साहा की सहयोगी है. इस चैट में दीपिका, करिश्मा से माल की डिमांड कर रही है.
2. जेएनयू विवाद
एसिड अटैक पर बनी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी रिलीज़ से पहले विवादों में घिर गई थी. दरअसल दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली गई थी और फिल्म का प्रमोशन ख़त्म होने के बाद वे जेएनयू चली गईं, जहाँ पर कन्हैया कुमार जेएनयू में घायल हुए छात्रों के समर्थन में नारे लगा रहे थे. दीपिका पादुकोण ने यहाँ आकर कुछ कहा नहीं कहा, बस चुपचाप छात्रों के साथ खड़ी रहीं। बस फिर क्या था. उनके फैंस को दीपिका का यह व्यवहार बिलकुल पसंद नहीं आया और उनका विरोध होना शुरू हो गया. यहाँ तक कि कई लोकप्रिय ब्रांड्स ने उनका बॉयकॉट कर दिया. फैंस ने ही नहीं, बल्कि नेताओं ने भी उन तंज़ कसे. दीपिका पादुकोण का सभी ने इतना विरोध किया कि उनकी फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई.
3. फिल्म पदमावत के नाम का विरोध
संजय लीला भंसाली की 2017 में आई फिल्म पद्मावत के नाम को लेकर ही बड़ा जबर्दस्त विवाद हुआ था. दरअसल फिल्म में दीपिका द्वारा निभाए गए किरदार को लेकर बड़ा बवाल हुआ. रिलीज़ से पहले ही पूरे देश में इस फिल्म का काफी विरोध हुआ. कई जगहों पर दीपिका के पुतले जलाये गए. इतना ही नहीं दीपिका की नाक काटने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की गई थी. दिन-ब-दिन विवाद बढ़ते ही जा रहे थे, थकहार कर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने 2 महीने बाद फिल्म के विवादित सीन्स को रीशूट किया और फिल्म के नाम में परिवर्तन करके उसे पद्मावत का दिया.
4. फिल्म बाजीराव-मस्तानी के तथ्यों के साथ छेड़छाड़
2015 में आई फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' ब्लॉकबस्टर्ड फिल्मों में से एक है, लेकिन इसका नाम भी विवादों से जुड़ा हुआ है. विवाद का विषय था कि रानी मस्तानी के पूर्वजों के ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है.इसलिए इस फिल्म पर रोक लगानेकी मांग की गई थी. इसके अतिरिक्त मस्तानी द्वारा सभा के सामने नाचने को लेकर बहुत विरोध हुआ.
5. फिल्म 'गोलियों की रास लीला-रामलीला'
दीपिका पादुकोण के विवादों की लिस्ट में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रास लीला-रामलीला का नाम भी शामिल है. यह फिल्म काफी कॉंट्रोवर्सिअल रही. कंट्रोवर्सी का कारण था फिल्म का टाइटल. फिल्म का ओरजिनल नाम राम लीला था, लेकिन भगवान् राम के नाम से जुड़े होने के कारणऑडियंस को यह नाम पसंद नहीं. जालंधर पुलिस ने निर्देशक संजय भंसाली, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की. बाद में फिल्म का टाइटल बदलकर गोलियों की रासलीला- रामलीला किया. बाद में संजय लीला ने सफाई देते हुए कहा कि फिल्म मुख्य पात्र राम किसी भी तरह से भगवान् राम से मिलता-जुलता नहीं है.
6. क्लीवेज कंट्रोवर्सी
साल 2014 में दीपिका पादुकोण की इनप्रोप्रीइट फोटो (अनुचित तस्वीर) सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विवादों में आ गई थी. इसके अलावा उनके क्लीवेज दिखाने पर काफी बवाल मचा था. दीपिका ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, "आई एम ए वुमन. आई हैव ब्रेस्ट्स, आई हैव ए क्लीवेज यू गोट ए प्रॉब्लम."
7. दम मारो दम विवाद
एक्ट्रेस दीपिका ने फिल्म दम मारो दम के टाइटल सांग दम मारो दम पर आइटम नंबर किया था. फैंस को उनका डांस बहुत पसन्द आया, लेकिन सांग के अनुचित बोलों के लिए बैकलैश का सामना करना पड़ा.
डिप्रेशन को लेकर मचा बवाल
नवंबर 2015 में आई फिल्म तमाशा की रिलीज़ के दौरान भी दीपिका विवादों में रहीं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दीपिका ने बताया कि वे भी डिप्रेशन शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने उन दिनों के अनुभव मीडिया के साथ शेयर किये. दीपिका लाइमलाइट में आ गई.