Categories: FILMEntertainment

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला: शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स केस में फंसे, एनसीबी कर रही पूछताछ, शक्ति कपूर का बेटा भी शामिल(Cruise drugs party case: Shah Rukh Khan’s Son Aryan Khan Detained by NCB, Shakti Kapoor’s Son is also being questioned)

बीती रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज पर रेड डालकर बड़ी कार्रवाई की थी. जब एनसीबी ने इस क्रूज़ पर रेड डाली, उस समय यहां ड्रग्स पार्टी चल रही थी. कल से ही न्यूज़ आ रही थी कि इस ड्रग्स पार्टी में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार का बेटा भी शामिल था और लोग कल से ही तरह तरह के कयास लगा रहे थे, लेकिन अब उस स्टार सन का नाम सामने आ गया है. उस ड्रग पार्टी में कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम सामने आया है और खबरों के अनुसार एनसीबी की टीम आर्यन से पूछताछ कर रही है.

आर्यन से लगातार पूछताछ कर रही है एनसीबी
हालांकि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने बताया कि आर्यन पर अब तक किसी भी तरह के आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे बस इस मामले में पूछताछ की जा रही है.

आर्यन ने बताया- मुझे गेस्ट के रूप में बुलाया गया

खबरों के अनुसार पूछताछ के दौरान आर्यन ने दावा किया है कि उस पार्टी में उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन भी नज़र आ रहे हैं. पार्टी के दौरान आर्यन ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड शर्ट पहनी हुई थी और कैप लगा रखी थी. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने आर्यन खान का मोबाइल जब्त कर लिया है और उनके चैट्स को खंगाला जा रहा है.

शक्ति कपूर के बेटे भी थे ड्रग्स पार्टी में शामिल

इसके अलावा क्रूज ड्रग्स पार्टी में शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धार्थ कपूर भी धरे गए हैं और उनसे भी एनसीबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है.

बड़े बिजनेसमैन की बेटियां भी पूछताछ के दायरे में


इस मामले में कुल 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस केस में तीन लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तीनों बड़े बिजनेसमैन की बेटी बताई जा रही हैं.

एनसीबी को शुक्रवार को ही क्रूज़ पर हाई प्रोफाइल रेव पार्टी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर रेड की गई और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान एनसीबी को एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस मिले. एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023

#Summer Diet: समर में क्या खाएं किससे करें परहेज़? (Things To Eat And To Avoid During Summer Season)

गर्मियों के मौसम में ज़रूरी है कि डायट का ख़ास ख़्याल रखा जाए. नहीं तो…

May 23, 2023
© Merisaheli