Categories: FILMEntertainment

‘कुछ कुछ होता है’ के छोटे सरदार परज़ान दस्तूर ने की सगाई, जानें कौन बनेंगी उनकी दुल्हन (Cute Little Sardar of ‘Kuch Kuch Hota Hai’ Got Engaged, Planning To Get Married Soon)

करण जौहर की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में छोटे सरदार का किरदार निभाने वाले परज़ान दस्तूर ने सगाई कर ली है.

उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ से हाल ही में पारसी रीति रिवाज़ से सगाई की. ये न्यूज़ परज़ान ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी पोस्ट करके अपने फैन्स के साथ शेयर की है.

पारसी रीति रिवाज से की सगाई

फोटोज़ में परजान ट्रेडिशनल पारसी ड्रेस और कैप पहने हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि डेलना मरून रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. परज़ान ने डेलना को टैग करते हुए फ़ोटो के साथ लिखा है- स्टार इज़ शाइनिंग.

शादी नहीं अभी सगाई हुई है

हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि परज़ान ने शादी कर ली, लेकिन परजान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से यह स्पष्ट किया कि उनकी केवल “इंगेजमेंट” हुई है. उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा है, “शादी अभी बाकी है मेरे दोस्त”. अपनी शादी के लिए उन्होंने #DelCountsDaStars इस्तेमाल किया है.

एक साल पहले प्रपोज़ किया था गर्लफ्रेंड को

बता दें कि पिछले अक्टूबर में परनाज़ ने अपने फ़ैन्स को तब हैरान कर दिया था जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ करनेवाली एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 15 अक्टूबर, 2020 के उनके इस पोस्ट के अनुसार उन्होंने आज ही के दिन 2019 में घुटनों के बल बैठकर डेलना को प्रपोज किया था. फ़ोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘थ्रोबैक जब एक साल पहले आज ही के दिन उसने हां की थी. शादी के लिए अब बस 4 महीने बाकी हैं.’ यानी दोनों फरवरी 2021 में शादी करने वाले हैं.

इसके अलावा भी परज़ान अक्सर ही अपनी कपल फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

गौरतलब है कि ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में परजान दस्तूर ने ‘छोटे साइलेंट सरदार’ का किरदार निभाया था. फिल्म में वह अक्सर तारे गिनते हुए नजर आते थे. उनका द्वारा बोला गया एक डायलॉग ‘तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ’ काफी लोकप्रिय हुआ था.

‘कुछ कुछ होता है’ के अलावा भी परज़ान कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने ‘मोहब्बतें’, ‘परजानिया’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटे रोल निभाए तो वहीं वह साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ में लीड एक्टर के रूप में भी दिखाई दिए थे.



Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024
© Merisaheli