Entertainment

अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय की दिखाई पहली झलक, दोनों बच्चों संग भारत लौटीं एक्ट्रेस, न्यूबॉर्न बेटे को मीडिया से मिलवाया, जल्द ही पोज़ देने का भी किया वादा… (Anushka Sharma Returns To India, Offers A Glimpse Of Newborn Son Akaay To Paps)

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने लंदन में बेटे को जन्म दिया था और उसके बाद आईपीएल के लिए विराट इंडिया आ गए थे. अनुष्का दोनों बच्चों संग लंदन में ही थीं और अब अनुष्का भी दोनों बच्चों के साथ भारत लौट आई हैं.

विराट और अनुष्का अपने बच्चों को मीडिया से दूर ही रखते हैं और अब तक उन्होंने बेटी वामिका की भी कोई क्लीयर पिक्चर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की और इस बार तो अनुष्का ने डिलीवरी भी इंडिया से दूर लंदन में की.

खबर है कि अनुष्का ने एयरपोर्ट पर पैप्स को बेटे अकाय से मिलवाया और उसकी पहली झलक दिखाई. अनुष्का और विराट दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अनुष्का ने पैप्स से बातचीत भी की लेकिन बच्चों की तस्वीरें लेने से मना कर दिया.

लेकिन अनुष्का ने पैप्स से प्रॉमिस किया कि वो जल्द ही मीडिया को पोज़ देंगी लेकिन तब जब बच्चे साथ नहीं होंगे. विराट और अनुष्का ने जनवरी 2021 को अपने पहले बच्चे को वेलकम किया था. बेटी वामिका के बाद अब अनुष्का ने इसी साल 15 फ़रवरी को बेटे को जन्म दिया.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli