अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने लंदन में बेटे को जन्म दिया था और उसके बाद आईपीएल के लिए विराट इंडिया आ गए थे. अनुष्का दोनों बच्चों संग लंदन में ही थीं और अब अनुष्का भी दोनों बच्चों के साथ भारत लौट आई हैं.
विराट और अनुष्का अपने बच्चों को मीडिया से दूर ही रखते हैं और अब तक उन्होंने बेटी वामिका की भी कोई क्लीयर पिक्चर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की और इस बार तो अनुष्का ने डिलीवरी भी इंडिया से दूर लंदन में की.
खबर है कि अनुष्का ने एयरपोर्ट पर पैप्स को बेटे अकाय से मिलवाया और उसकी पहली झलक दिखाई. अनुष्का और विराट दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अनुष्का ने पैप्स से बातचीत भी की लेकिन बच्चों की तस्वीरें लेने से मना कर दिया.
लेकिन अनुष्का ने पैप्स से प्रॉमिस किया कि वो जल्द ही मीडिया को पोज़ देंगी लेकिन तब जब बच्चे साथ नहीं होंगे. विराट और अनुष्का ने जनवरी 2021 को अपने पहले बच्चे को वेलकम किया था. बेटी वामिका के बाद अब अनुष्का ने इसी साल 15 फ़रवरी को बेटे को जन्म दिया.
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…