Entertainment

देबिना बनर्जी ने लियाना और दिविषा के साथ कराया बेहद क्यूट फोटोशूट, दोनों बेटियों की  शरारतों से हुईं परेशान, बोलीं – एक परफेक्ट शॉट के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ा (Debina Bonnerjee does cute photoshoot with Liana and Devisha, Shares real struggle behind a perfect shot)

टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) शादी के कई साल बाद दो प्यारी सी बेटियों लियाना चौधरी (Liana Chaudhary) और दिविषा चौधरी (Divisha Chaudhary) के पैरेंट्स बने हैं और लाइफ का सबसे बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं. देबिना बनर्जी तो करियर से ब्रेक लेकर बेटियों के साथ वक्त बिता रही हैं और उनकी खूब अच्छे से परवरिश कर रही हैं. वो अक्सर अपने व्लॉग (Debina Decodes) में अपने फैंस और फॉलोअर्स को पेरेंटिंग टिप्स भी देती हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आते हैं.  साथ ही वो अक्सर पेरेंटिंग स्ट्रगल के बारे में भी बातें करती रहती हैं.

देबिना अपनी दोनों बेटियों के साथ हर पल को एंजॉय कर रही हैं. वो कभी अपनी लिटिल एंजल्स के साथ घूमने निकल जाती हैं, तो कभी घर पर ही उनके साथ गेम्स खेलती नजर आती हैं और ये सारे पल वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. और अब देबिना ने लियाना और दिविषा के साथ बेहद खूबसूरत फोटोशूट कराया है जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, साथ ही बताया है कि इस फोटोशूट के लिए उन्हें कितना स्ट्रगल करना पड़ा.

देबिना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि लियाना और दिविषा ले साथ वो फोटोशूट के लिए खासतौर पर रेडी हुई हैं. उनकी दोनों बेटियों से लाइट ब्राउन रंग का एक जैसा फ्रॉक पहना हुआ है और बेहद क्यूट लग रही हैं, वहीं देबिना ने बेज कलर का टॉप पहना हुआ है. वो बार बार दोनों बेटियों के साथ पोज़ देने की कोशिश करती हैं, लेकिन लियाना और दिविषा फुल ऑन मस्ती के मूड में दिख रही हैं और दोनों एक जगह बैठने को रेडी ही नहीं हैं.

कभी लियाना कैमरा छोड़कर भागती है तो कभी दिविशा पोज़ छोड़कर मस्ती करने लग जाती है. इन सब चक्करों में देबिना परेशान हो जाती हैं, लेकिन बेटियों की मस्ती को देखकर निहाल भी होती रहती हैं. आखिरकार काफी स्ट्रगल के बाद देबिना को लियाना और दिविषा के साथ एक परफेक्ट पोज़ मिल ही जाता है.

अब फोटोशूट की एक झलक देबिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक परफेक्ट शॉट के लिए रियल स्ट्रगल. या फिर आप कह सकते हैं कि परफेक्शन प्रोसेस में है अगर आप एंजॉय कर रहे हैं.”

देबिना का ये वीडियो अब उनके फैंस और फॉलोअर्स को बेहद पसंद आ रहा है. वो कॉमेंट करके उनके पेशेंस की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही लियाना और दिविषा की क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025

उच्‍च एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉलमुळे भारतात हृदयसंबंधित आजारांचे प्रमाण वाढत आहे ( Heart disease rates are increasing in India due to high LDL cholesterol)

भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्‍य धोका म्‍हणून उदयास येत आहेत, तर…

April 9, 2025

कहानी- ढलान (Short Story- Dhalaan)

वर के पिता ताया जी को ठोकर मार कर तेजी से विवाह वेदी तक आए…

April 9, 2025
© Merisaheli