प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे मुहिम ‘भारत की लक्ष्मी’ को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण व बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का भरपूर समर्थन मिल रहा है. दरअसल, नवरात्रि-दशहरा के समय मोदीजी ने बेटियों व महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई अहम् बातें की थीं. उसमें से एक था कि इस बार त्योहारों पर ख़ासकर दिवाली पर देवी पूजा के साथ-साथ भारत की बेटियां यानी स्त्रियों को भी पूजा जाएं यानी उन्हें उचित मान-सम्मान दिया जाए. महिला सशक्तिकरण को और भी मज़ूबत बनाया जाए.
उनकी इस अभियान का नारी जगत में काफ़ी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला. सभी ने प्रधानमंत्री के इस पहल की काफ़ी सराहना की. अब शटलर पीवी सिंधु व दीपिका पादुकोण ने पीएम के इस आंदोलन की प्रशंसा करने के साथ-साथ इससे जुड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
सिंधु ने अपनी बात कुछ इस तरह कही- समाज तब आगे बढ़ता है, जब स्त्रियों को मज़बूत बनाया जाता है. उनकी उपलब्धियों को मान-सम्मान दिया जाता है. मैं नरेंद्र मोदीजी का और भारत की लक्ष्मी मूवमेंट का समर्थन करती हूं. इसके ज़रिए देश की उल्लेखनीय स्त्रियों की असाधारण उपलब्धियों का उत्सव मनाएं. इस बार दीपावली पर नारीत्व का जश्न मनाएं.
वीडियो में दीपिका पादुकोण व पीवी सिंधु सोशल वर्कर सिंधुताई सप्काल का भी ज़िक्र करते दिखाई देती हैं. वे कहती हैं कि एक लक्ष्मी अपने घर में समृद्धि और सुख लाती है, पर सिंधु ताई जैसे देश की बेटियां पूरे देश का नाम रोशन करती हैं. यह दिवाली ऐसी ही भारत की लक्ष्मियों के नाम करें.
प्रधानमंत्री ने भी इनके शेयर वीडियो का उत्तर बहुत ही सुंदर तरी़के से देते हुए कहा कि भारत की नारी शक्ति, प्रतिभा व दृढ़ता, समर्पण तथा दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. हमें स्त्रियों के कल्याण के लिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए, इस तरह के संस्कार दिए गए हैं. सिखाया गया है.
पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम बेटियों को सम्मानित करने के अलावा महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करती है, जिन्होंने जनता की भलाई के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के साथ एक अलग पहचान बनाई है. नारी अपनी मेहनत, लगन व टैलेंट से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही हैं. हम सभी को भारतीय नारी पर गर्व है.
चलें हम सभी इस अभियान से जुड़े और इस बार दिवाली पर ही नहीं हर दिन नारी को मान-सम्मान, अधिकार और भरपूर स्नेह दें.
यह भी पढ़े: Birthday Special: रानी मुखर्जी की पीए रह चुकी हैं परिणीति चोपड़ा (Happy Birthday Parineeti Chopra)
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…