दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पैरेंट्स बनने पर उनके फैंस बेहद खुश है. कपल ने दिवाली के दिन बेटी (New Born Daughter) की झलक और उसका नाम अपने फैंस को रिवील किया, लेकिन कुछ लोगों को स्टार कपल की बेटी का नाम रास नहीं आया, जिसके बाद से दीपिका और रणवीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 8 सितंबर को बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. पैरेंट्स बने दीपवीर ने दिवाली के दिन अपनी न्यू बॉर्न बेटी की झलक दिखाई और उसके नाम का खुलासा किया.
कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ पदुकोण सिंह’ रखा है. सोशल मीडिया यूजर्स को बेबी गर्ल का ये नाम बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. बेबी गर्ल के इस नाम को सुनने के बाद कुछ फैंस ने उन्हें बधाई दी. तो सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स ने बेबी गर्ल के नाम पर बवाल मचा दिया. कुछ लोगों ने तो उन्हें सलाह तक दे डाली.
ट्रोलिंग करते हुए एक यूजर ने लिखा- दुआ? कोई हिंदू नाम नहीं समझ नहीं आया? दुआ…? क्यों दुआ? प्रार्थना क्यों नहीं….? आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?.
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्रार्थना भी तो रख सकते थे. मुस्लिम नाम क्यों? बॉलीवुड जानबुझकर ऐसा करते हैं. वे सनातन धर्म की भावनाओं को ध्यान में नहीं रखते हैं.
कुछ यूजर्स और फैंस कपल के सपोर्ट में भी आए हैं. कमेंट करते हुए लिखा है कि बेबी गर्ल के नाम का चुनाव उनका बेहद पर्सनल मामला है. एक यूजर ने लिखा- सच में? लोग इतने एक्साइटेड क्यों हो रहे हैं? उनका बच्चा है, उनका नाम है, वो बच्चे को इस संसार में लाए हैं.
एक और यूजर ने लिखा है- कॉमेंट करने वाले नहीं…बड़े बनो… उन्हें जीने दो. एक और ने लिखा- कॉमेंट्स देख कर लोगों की मानसिकता का हैरानी होती है.
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…
बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…
सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर…