दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पैरेंट्स बनने पर उनके फैंस बेहद खुश है. कपल ने दिवाली के दिन बेटी (New Born Daughter) की झलक और उसका नाम अपने फैंस को रिवील किया, लेकिन कुछ लोगों को स्टार कपल की बेटी का नाम रास नहीं आया, जिसके बाद से दीपिका और रणवीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 8 सितंबर को बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. पैरेंट्स बने दीपवीर ने दिवाली के दिन अपनी न्यू बॉर्न बेटी की झलक दिखाई और उसके नाम का खुलासा किया.
कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ पदुकोण सिंह’ रखा है. सोशल मीडिया यूजर्स को बेबी गर्ल का ये नाम बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. बेबी गर्ल के इस नाम को सुनने के बाद कुछ फैंस ने उन्हें बधाई दी. तो सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स ने बेबी गर्ल के नाम पर बवाल मचा दिया. कुछ लोगों ने तो उन्हें सलाह तक दे डाली.
ट्रोलिंग करते हुए एक यूजर ने लिखा- दुआ? कोई हिंदू नाम नहीं समझ नहीं आया? दुआ…? क्यों दुआ? प्रार्थना क्यों नहीं….? आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?.
एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्रार्थना भी तो रख सकते थे. मुस्लिम नाम क्यों? बॉलीवुड जानबुझकर ऐसा करते हैं. वे सनातन धर्म की भावनाओं को ध्यान में नहीं रखते हैं.
कुछ यूजर्स और फैंस कपल के सपोर्ट में भी आए हैं. कमेंट करते हुए लिखा है कि बेबी गर्ल के नाम का चुनाव उनका बेहद पर्सनल मामला है. एक यूजर ने लिखा- सच में? लोग इतने एक्साइटेड क्यों हो रहे हैं? उनका बच्चा है, उनका नाम है, वो बच्चे को इस संसार में लाए हैं.
एक और यूजर ने लिखा है- कॉमेंट करने वाले नहीं…बड़े बनो… उन्हें जीने दो. एक और ने लिखा- कॉमेंट्स देख कर लोगों की मानसिकता का हैरानी होती है.
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…