Entertainment

अपनी बेटी का नाम ‘दुआ’ रखने पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हुए ट्रोल, कुछ फैंस ने किया सपोर्ट, कुछ ने किया विरोध, बोले- प्रार्थना क्यों नहीं? (Deepika Padukone And Ranveer Singh Trolled For Naming Their Daughter Dua, Users Write- Why Not Prarthana?)

दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पैरेंट्स बनने पर उनके फैंस बेहद खुश है. कपल ने दिवाली के दिन बेटी (New Born Daughter) की झलक और उसका नाम अपने फैंस को रिवील किया, लेकिन कुछ लोगों को स्टार कपल की बेटी का नाम रास नहीं आया, जिसके बाद से दीपिका और रणवीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 8 सितंबर को बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. पैरेंट्स बने दीपवीर ने दिवाली के दिन अपनी न्यू बॉर्न बेटी की झलक दिखाई और उसके नाम का खुलासा किया.

कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ पदुकोण सिंह’ रखा है. सोशल मीडिया यूजर्स को बेबी गर्ल का ये नाम बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. बेबी गर्ल के इस नाम को सुनने के बाद कुछ फैंस ने उन्हें बधाई दी. तो सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स ने बेबी गर्ल के नाम पर बवाल मचा दिया. कुछ लोगों ने तो उन्हें सलाह तक दे डाली.

ट्रोलिंग करते हुए एक यूजर ने लिखा- दुआ? कोई हिंदू नाम नहीं समझ नहीं आया? दुआ…? क्यों दुआ? प्रार्थना क्यों नहीं….? आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?.

एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- प्रार्थना भी तो रख सकते थे. मुस्लिम नाम क्यों? बॉलीवुड जानबुझकर ऐसा करते हैं. वे सनातन धर्म की भावनाओं को ध्यान में नहीं रखते हैं.

कुछ यूजर्स और फैंस कपल के सपोर्ट में भी आए हैं. कमेंट करते हुए लिखा है कि बेबी गर्ल के नाम का चुनाव उनका बेहद पर्सनल मामला है. एक यूजर ने लिखा- सच में? लोग इतने एक्साइटेड क्यों हो रहे हैं? उनका बच्चा है, उनका नाम है, वो बच्चे को इस संसार में लाए हैं.


एक और यूजर ने लिखा है- कॉमेंट करने वाले नहीं…बड़े बनो… उन्हें जीने दो. एक और ने लिखा- कॉमेंट्स देख कर लोगों की मानसिकता का हैरानी होती है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024
© Merisaheli