बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं. अपने-अपने फील्ड में कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाले विराट और अनुष्का फिलहाल अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा आज अपने पति विराट कोहली का जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके को एक्ट्रेस ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से फैन्स के लिए बड़ा स्पेशल बना दिया है. एक्ट्रेस ने हसबैंड विराट कोहली को बर्थडे विश करते हुए बेटे अकाय की पहली झलक दिखाकर फैन्स को शानदार ट्रीट दिया है. कपल के बेटे अकाय की पहली झलक देख फैन्स तस्वीर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
पति विराट कोहली के 36वें जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने पहली बार बेटे अकाय की झलक फैन्स को दिखाई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली एक साइड बेटे अकाय को तो दूसरे हाथ में बेटी वामिका को लिए खड़े नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई में हुए कृष्णा दास के कीर्तन में हुए शामिल, मंत्रमुग्ध होकर भजन गाती हुई दिखी एक्ट्रेस, वायरल हुआ वीडियो (Anushka Sharma And Virat Kohli Attended Krishna Das’s Kirtan In Mumbai)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ हार्ट इमोजी और एविल आई का आइकन शेयर किया है, जो बिना किसी शब्द के काफी कुछ बयां करने के लिए काफी है. इस तस्वीर में बच्चों के साथ पापा विराट की मस्ती को देखकर फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं.
इस तस्वीर को देखते ही फैन्स सीधे कमेंट सेक्शन में पहुंच गए और अपना प्यार बरसाने लगे. एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘लंबे समय से हमें इसका इतंजार था.’ दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘इस पोस्ट ने मेरा दिन बना दिया.’ वहीं कई यूजर्स ने हमारा किंग लिखकर विराट कोहली को बर्थडे विश किया है.
बता दें कि कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी. हालांकि कपल ने इसकी भनक किसी को भी लगने नहीं दी और सीधे इटली के टस्कनी में हुई इस शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स को सरप्राइज कर दिया. कपल की शादी में फैमिली और रिलेटिव्स के अलावा बेहद करीबी फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: लंदन में बेटे अकाय के साथ स्पॉट हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में दिखाई दी नन्हे अकाय की झलक (Anushka Sharma And Virat Kohli Spotted With Son Aakay In London, Video Viral On Internet )
गौरतलब है कि शादी के बाद अनुष्का ने फिल्में कम कर दीं और अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करने लगीं. उन्होंने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा. वहीं बेटी के जन्म के दो साल बाद 15 फरवरी 2024 को अनुष्का और विराट बेटे के पैरेंट्स बने, जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा. अनुष्का ने बेटे अकाय को लंदन में जन्म दिया था.
सुनने में थोड़ा अटपटा ज़रूर लगता है, आए दिन डिजिटल अरेस्ट के नए-नए केसेस सुनने…
इसमें कोई शक नहीं है कि टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव ने हमारे रोज़मर्रा के कई…
पॅनोरमा स्टुडिओज, मंगेश पवार अँड कं. आणि शिवोऽहम् क्रिएशन्स प्रायव्हेट लिमिटेड निर्मित 'फुलवंती' या चित्रपटाने…
शोभिता धुलीपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुतुरू सेरेमनी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
माझे वैभवशाली व्यक्तिमत्त्व माझ्या यशाला कारणीभूत आहे, असे भाबडे प्रेक्षक म्हणतात; पण हे त्यांचे बोल…
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती’ रिपोर्ट हाल…