बाजीराव- मस्तानी की ऑनस्क्रीन रोमांटिक जोड़ी अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधनेवाली है. जी हां, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी को लेकर उनके फैंस का इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होनेवाला है क्योंकि दोनों के पैरेंट्स ने मिलकर शादी की डेट फिक्स कर ली है. खबरों की मानें तो अगले 3 से 4 महीनों के बीच ही रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
दरअसल पिछले साल जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी रचाई थी, तभी से रणवीर और दीपिका की शादी की अटकलें भी तेज़ हो गई थी. ताज़ा खबरों के अनुसार हाल ही में दीपिका के पैरेंट्स रणवीर के पैरेंट्स से मिलने के लिए बेंगलुरु से मुंबई आए थे और दोनों के पैरेंट्स ने मिलकर शादी की डेट भी फाइनल कर ली है. इस मुलाकात के बाद दोनों के पैरेंट्स ने साथ में डिनर भी किया.
हालांकि पहले कहा ये जा रहा था कि रणवीर और दीपिका किसी बीच साइट पर डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं लेकिन रणवीर के पैरेंट्स चाहते हैं कि शादी मुंबई में ही हो, ताकि उनके सभी रिश्तेदार शादी में शरीक हो सकें. बताया जा रहा है कि यह शादी साउथ इंडियन और पंजाबी रिति-रिवाज के मुताबिक होगी. इतना ही नहीं दीपिका शादी की ज्वेलरी की शॉपिंग करने के लिए रणवीर के पैरेंट्स के साथ लंदन भी रवाना हो चुकी हैं लेकिन ‘गली बॉय’ की शूटिंग में बिजी होने के चलते रणवीर लंदन नहीं जा पाए.
यह भी पढ़ें: ब्रेन कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं इरफान खान, जल्द ही हो सकता है ऑपरेशन !
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…