Entertainment

बैक स्टेज सासू मां के साथ फोटो क्लिक करने पर भड़की दीपिका पादुकोण, पैपराजी को देख एक्ट्रेस ने खोया अपना आपा (Deepika Padukone Angry On Paps For Clicking Photo With Mother-In-Law At Back Stage)

दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की कूल एक्ट्रेस में आता है. ऐसे मौके बहुत कम दिखाई देते हैं जब एक्ट्रेस को गुस्सा आता है. सोशल मीडिया पर दीपिका का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं.

कुछ दिन पहले रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में रैंप वॉक किया था. इस फैशन शो में रणवीर सिंह ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की को-स्टार आलिया भट्ट के साथ रैंप वॉक किया था. फैशन शो में रणवीर को चीयर करने के लिए उनकी पूरी फैमिली पहुंची थी. रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण अपनी सासू माँ और रणवीर की मम्मी के साथ फैशन शो में पहुंची थी.

ये वीडियो दीपिकापादुकोण4एवर की तरफ से शेयर किया गया. शेयर किये गए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण अपनी सासू मां के साथ बैकस्टेज जाती दिखाई हुई रही हैं. तभी कुछ पैपराजी उनकी और उनकी सासू माँ की फोटो क्लिक करने लगे. यह देखकर दीपिका अपना आपा खो बैठी और दीपिका पैपराजियों पर चिल्ला पड़ी और कहने लगी- यहां अलाउड नहीं है, ये बैकस्टेज है.

वैसे तो ये वीडियो एक महीने पहले का है. लेकिन जैसे ही ये वीडियो पर वायरल हुआ, तो एक्ट्रेस के फैंस उनके सपोर्ट में आवाज़ उठाने लगे. किसी ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए लिखा- इन्हें अंदर किसने आने दिया. एक दूसरे फैन ने लिखा- मॉडल्स वहां चेंज और रेस्ट कर रही होती हैं और मीडिया वहां पर अलाउड नहीं है.

एक्ट्रेस के अधिकतर फैंस उनके फेवर में कमेंट कर रहे हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आने वाली हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025
© Merisaheli