दीपिका पादुकोण इन दिनों लंदन में हैं, जहां उनके पति रणवीर सिंह आगामी फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका सिंह एक विदेशी मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और वे हिंदी फिल्मों में ऑफर किए जानेवाले रोल्स व प्रभावशाली व टैलेंटेड लोगों के काम के प्रति अप्रोच के कारण काफी दुखी नजर आईं.
दीपिका ने जब यह जानने की कोशिश की गई कि उन जैसे पावरफुल एक्टर्स इस चीज़ को बदलने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे हैं तो इसका उत्तर देते हुए दीपिका ने कहा कि मुझे लगता है कि ज़्यादातर एक्टर्स अपने काम से खुश हैं और उन्हें जो मिल रहा है उसी से संतुष्ट हैं. मुझे लगता है कि अगर आज मैं किसी महत्वपूर्ण पोजिशन पर पहुंच गई हूं तो मुझे आप-पास की चीज़ों को बदलने की कोशिश करने चाहिए. मुझे इस बात पर कभी-कभी और ज़्यादा गुस्सा आता है, जब मैं देखती हूं कि बहुत से नामी-गिरामी और टैलेंटेड लोग भी खुद को थोड़ा ज़्यादा पुश करके आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करते. हालांकि यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है, लेकिन मुझे इस बात पर गुस्सा आता है.
काम की बात करें तो दीपिका की अगली फिल्म मेघना गुलजार की छपाक है, जिसमें एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा वे फिल्म डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में अपने पति रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन पत्नी के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे महान क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाएंगी. एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा किया था कि उन्होंने रणवीर सिंह को यह बात नहीं बताई थी कि वे भी इस प्रोजेक्ट में शामिल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि रणवीर एक्टर के रूप में उस फिल्म का हिस्सा हैं और उनकी को-स्टार कौन है, यह बताने का अधिकार डायरेक्टर का है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में दीपिका का रोल भले ही छोटा है, लेकिन इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई है, क्योंकि दीपिका पहले इतना छोटा रोल करने के लिए तैयार नहीं थीं.
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…
ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…