Entertainment

बॉलीवुड से बेहद नाराज हैं दीपिका पादुकोण, जानें क्यों? (Deepika Padukone is frustrated and angry about Bollywood. Find to know why?)

दीपिका पादुकोण इन दिनों लंदन में हैं, जहां उनके पति रणवीर सिंह आगामी फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में दीपिका सिंह एक विदेशी मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और वे हिंदी फिल्मों में ऑफर किए जानेवाले रोल्स व प्रभावशाली व टैलेंटेड लोगों के काम के प्रति अप्रोच के कारण काफी दुखी नजर आईं.

दीपिका ने जब यह जानने की कोशिश की गई कि उन जैसे पावरफुल एक्टर्स इस चीज़ को बदलने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे हैं तो इसका उत्तर देते हुए दीपिका ने कहा कि मुझे लगता है कि ज़्यादातर एक्टर्स अपने काम से खुश हैं और उन्हें जो मिल रहा है उसी से संतुष्ट हैं. मुझे लगता है कि अगर आज मैं किसी महत्वपूर्ण पोजिशन पर पहुंच गई हूं तो मुझे आप-पास की चीज़ों को बदलने की कोशिश करने चाहिए. मुझे इस बात पर कभी-कभी और ज़्यादा गुस्सा आता है, जब मैं देखती हूं कि बहुत से नामी-गिरामी और टैलेंटेड लोग भी खुद को थोड़ा ज़्यादा पुश करके आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करते. हालांकि यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है, लेकिन मुझे इस बात पर गुस्सा आता है.

काम की बात करें तो दीपिका की अगली फिल्म मेघना गुलजार की छपाक है, जिसमें एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा वे फिल्म डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में अपने पति रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन पत्नी के रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे महान क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाएंगी. एक इंटरव्यू में दीपिका ने खुलासा किया था कि उन्होंने रणवीर सिंह को यह बात नहीं बताई थी कि वे भी इस प्रोजेक्ट में शामिल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि रणवीर एक्टर के रूप में उस फिल्म का हिस्सा हैं और उनकी को-स्टार कौन है, यह बताने का अधिकार डायरेक्टर का है.  खबरों की मानें तो इस फिल्म में दीपिका का रोल भले ही छोटा है, लेकिन इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई है, क्योंकि दीपिका पहले इतना छोटा रोल करने के लिए तैयार नहीं थीं.

ये भी पढ़ेंः  सारा ने ऐसे किया ‘अब्बा’ सैफ को विश, यूजर्स कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स (Sara Ali Khan Wishes Her “Abba” Saif Ali Khan On His Birthday Today)

 

 

 

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025
© Merisaheli