Entertainment

बधाई हो! दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, सितंबर में देंगे अपने पहले बच्चे को जन्म (Deepika Padukone-Ranveer Singh Announce Pregnancy,  Will Welcome Their First Child In September)

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) के घर जल्दी ही गुड न्यूज (Deepika Padukone-Ranveer Singh to become parents) आनेवाली है. पिछले कुछ समय से दीपिका प्रेग्नेंसी (Deepika Padukone pregancy) को लेकर न्यूज में बनी हुई थीं, लेकिन अब तक इस न्यूज की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि दोनों जल्दी ही पैरेंट्स बननेवाले हैं. कपल ने खुद सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंस (Deepika Padukone-Ranveer Singh Announce Pregnancy) कर दी है. इसके बाद इंटरनेट पर खुशी की लहर दौड़ गई है.

दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बिल्कुल अलग अंदाज में उन्होंने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. इसके साथ ही दोनों ने ये भी बता दिया है कि उनके घर नन्हा मेहमान कि कब आनेवाला (Deepika Padukone to welcome first child) है.

पिछले दो महीने से दीपिका की प्रेग्नेंसी की न्यूज चर्चा में बनी हुई है. दरअसल कुछ हफ्ते पहले जब दीपिका BAFTA अवॉर्ड्स में शामिल हुई थीं, तो उन्होंने इवेंट से अपना लुक शेयर करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. गोल्डन शिमरी साड़ी में उनके लुक को खूब तारीफ हुई, इसके साथ ही फैंस ने नोटिस किया कि दीपिका साड़ी में अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं. इसके बाद से ही ये कहा जाने लगा कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर के हैं. लेकिन अब तक दीपिका और रणवीर ने इस पर कुछ नहीं कहा था.

लेकिन अब कपल ने अलग अंदाज में प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है,  जिसमें बेबी के कपड़े, बलून, शूज, हार्ट बने हुए हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, बेबी सितंबर 2024 में आ रहा है. साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी और एविल आई इमोजी शेयर की है.

दीपिका -रणवीर सिंह की प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को लगातार बधाई दे रहे हैं. दोनों ने कई सालों तक डेट करने के बाद 2018 में शादी रचाई थी और अब शादी के 6 साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli