Categories: FILMTVEntertainment

कांन्स फिल्म फेस्टिवल से वापस लौटी दीपिका पादुकोण, रोते हुए शेयर किया ये ‘फनी वीडियो’,आप भी देखें (Deepika Padukone Returns From Cannes, Shares A ‘Funny’ Video Of Her Breaking Down, Watch)

फ्रांस में हुए ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022’ (Cannes Film Festival) को अटेंड करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका (Deepika Padukone) पादुकोण वापस देश लौटआई हैं. कांन्स फिल्म फेस्टिवल के आठ जूरी मेंबर्स में से एक दीपिका पादुकोण ने फेस्टिवल ख़त्म होने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. दीपिका का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस फनी वीडियो में कांन्स फेस्टिवल के ख़त्म होने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी टीम का रीएक्शन दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका कह रही हैं, ”हम लोग इस जगह को छोड़ रहे हैं और हम सभी बहुत अपसेट है.”

स्नैपचैट ऐप में फ़िल्टर करके बनाए गए इस वीडियो में दीपिका और उनकी टीम रोते हुए दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो के दौरान दीपिका का मेकअप चल रहा है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थीं कि उनकी टीम ऐसा कोई वीडियो बना रही हैं, जिसमें वे रोती हुई  दिखाई दे रही हैं। दीपिका ने इस वीडियो में वो आउटफिट पहना हुआ है. जो उन्होंने कांन्स फेस्टिवल के शुरुआत में अपने जूरी मेंबर्स के साथ किए गए डिनर के समय पहना था.

वीडियो के अंत में जब दीपिका ने यह फ़िल्टर वीडियो को देखा तो वे हंस पड़ीं और कहने लगी, ”मैं कह रही थी वो आदमी रो रहा है. उसके बाद मैं… ओह ये तो फ़िल्टर है…” उनकी टीम ने यह भी बताया,”यह बहुत ही क्रीपी था. दीपिका ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, ”और इसी के साथ समाप्त हो गया है. @festivaldecannes आप सभी के प्यार और उदारता के लिए  धन्यवाद! जब तक कि  हम दोबारा नहीं  मिलते!” इसी के साथ दीपिका ने रेड कलर का हार्ट वाला इमोजी बनाया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण के पति रनवीर सिंह भी कांन्स में पहुंचे थे. एक्टर रणवीर सिंह ने दीपिका की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए हंसने वाला इमोजी बनाया है.दीपिका के लाखों फैंस ने कमेंट किया है कि वे उन्हें बिना देखे बहुत अपसेट हैं और उन को ग्लैमरस लुक में देखने के लिए बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं.

वीडियो साभार; विरल भयानी

एक ने लिखा है, ” हां हम बहुत अपसेट हैं” साथ में रोने वाले इमोजी बनाए हैं. एक अन्य फैन ने लिखा है, ”हमें फ़िल्टर की जरुरत नहीं हैं, हम तो वैसे हो रो रहे हैं. प्लीज  दीपिका अपनी पोस्ट शेयर करना और फीड देना बंद न करें. हम आपको देखन पसंद करते हैं.”

 और भी पढ़ें: ‘पठान’ स्टार शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पर लगी 25 लाख रुपये वाली नेम प्लेट हुई गायब, जाने क्या है वजह? (Name plate Worth Rs 25 Lakh On ‘Pathan’ Star Shahrukh Khan’s House ‘Mannat’ Missing)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

वयाच्या 22 व्या वर्षी अनुष्का सेनने घेतलं हक्काचं घर; गृहप्रवेशाचे फोटो केले पोस्ट (Anushka Sen Bought New House In Mumbai At The Age Of 22 )

'बालवीर' या मालिकेतून घराघरात पोहोचलेली अभिनेत्री अनुष्का सेन हिने वयाच्या अवघ्या 22 व्या वर्षी मुंबईत…

October 29, 2024

नरक चतुर्दशीः नकारात्मकता दूर करने के लिए करें ये उपाय (Narak Chaturdashi: Do These Measures To Remove Negativity)

 काली चौदस, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, बुरी शक्तियों को दूर करने और…

October 29, 2024

अक्षय कुमारने अयोध्येत दररोज प्रभू रामाच्या वानरांना खाऊ घालण्याची जबाबदारी घेतली, त्यासाठी दिली १ कोटी रुपयांची देणगी (Akshay Kumar Takes Responsibility For Feeding Lord Ram’s Monkeys In Ayodhya Daily; Also Donates Rs. 1 Crore)

बॉलीवूडच्या खिलाडी कुमारचे म्हणजेच अक्षय कुमारचे चाहते त्याच्या शानदार अभिनयाचे आणि दमदार संवादाचे जितके कौतुक…

October 29, 2024

हा आहे बॉलिवूडमधील सर्वाधिक महागडा बॉडीगार्ड (Bollywood Highest Paid Bodyguard)

बॉलिवूड कलाकारांना बॉडीगार्डची गरज काय, असं आपल्याला वाटत असलं तरी सध्या सलमान खानच्या बाबतीत जे…

October 29, 2024

दीपावली में ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 15 फेस पैक (Diwali Special: 15 Face Pack For Glowing Skin)

यदि आप चाहती हैं कि लक्ष्मीपूजन के दिन आपकी त्वचा दमकती रहे, तो तैयार हो…

October 29, 2024
© Merisaheli