Categories: FILMEntertainment

दिल्ली एसिड अटैक पर कंगना रनौत का छलका दर्द, याद आई बहन रंगोली के साथ हुई वो खौफ़नाक घटना, बोलीं- ‘उसे 52 सर्जरी से गुज़रना पड़ा था… एक परिवार के तौर पर हम टूट चुके थे…’ (Delhi Acid Attack Kangana Ranaut Recalls Sister Rangoli’s Horrific Incident, Says ‘She Had To Go Through 52 Surgeries’)

हाल ही में दिल्ली (Delhi) के द्वारका में हुई एक 17 वर्षीय लड़की पर एसिड अटैक (Acid Attack) की ख़ौफ़नाक घटना से पूरे देश में ग़ुस्सा व रोष है. लड़की पर दो मोटरसाइकल सवार लड़कों ने तेज़ाब फेंक दिया था. लड़की 12वीं की छात्रा है और स्कूल जाते वक्त लड़की पर इन नकाबपोश लड़कों में हमला कर दिया. बताया जाता है कि लड़का उस लड़की से दोस्ती टूटने के कारण नाराज़ था. लड़की आठ प्रतिशत जल गई है और उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.

इस घटना ने सबको हिला दिया है और इस घटना के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna ranaut) को अपनी बड़ी बहन रंगोली (sister rangoli) पर हुई एसिड अटैक की घटना याद आ गई. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस घटना का ज़िक्र किया और अपना दर्द व डर बयान किया. कंगना ने लिखा- जब मैं टीनएजर थी तब मेरी बहन रंगोली आर चंदेल पर रोड साइड रोमियो ने एसिड से हमला किया था … उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा, उसे अकल्पनीय मानसिक और शारीरिक आघात से गुजरना पड़ा था. एक परिवार के रूप में हम टूट चुके थे … मुझे भी थेरेपी से गुजरना पड़ा, क्योंकि मुझे डर था कि मेरे पास से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति मुझ पर तेजाब फेंक सकता है, जिसके कारण हर बार जब भी कोई अजनबी व्यक्ति, कोई बाइकर या कार मेरे क़रीब से गुजरती तो मैं चेहरा ढंक लेती… लेकिन ये अत्याचार अब तक रुके नहीं… सरकार को इन अपराधों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है… मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं, हमें एसिड हमलावरों के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

कंगना की बहन रंगोली उस अटैक के वक्त 21 साल की थीं और वो थर्ड डिग्री बर्न का शिकार हुई थीं. वो अपनी आंखें नहीं खोल पा रही थीं. उनका कान, ब्रेस्ट आधा फ़ेस जल चुका था. कान तो गल ही गया था, उनकी एक आंख की रोशनी भी जा चुकी थी. हालांकि रंगोली अब शादीशुदा हैं और उनका पांच साल का बेटा भी है. वो अक्सर अपनी बहन के पक्ष में किए ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024
© Merisaheli