FILM

स्टार किड होने के बावजूद क्यों ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, जानें इसकी असली वजह (Despite Being a Star Kid, Why Amitabh Bachchan’s Granddaughter Navya Naveli Nanda is Away from Glamor Industry, Know the Real Reason)

बॉलीवुड के कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों में आने का फैसला किया, जिनमें से कई आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं, जबकि कई स्टार किड्स ऐसे भी हैं जिन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया और उन्हीं में से एक हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा. जी हां, श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा एक ऐसी फैमिली से आती हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री में सालों से दबदबा रहा है, बावजूद इसके उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखी है, आखिर इसकी क्या वजह है? आइए जानते हैं.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन होने के बावजूद नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड के किसी प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आई हैं और न ही फिल्म इंडस्ट्री में आने का उनका कोई इरादा है. नव्या उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया से हटकर अपना एक अलग रास्ता चुना, लेकिन सवाल यह है कि नव्या ने आखिर ऐसा क्यों किया? दरअसल, इसकी वजह का खुलासा नव्या नवेली की मां श्वेता बच्चन ने कुछ साल पहले किया था. यह भी पढ़ें: झूठ बोलने में अव्वल हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली, नानी जया बच्चन ने ऐसे खोली थी पोल (Amitabh Bachchan’s granddaughter Navya Naveli is the top in telling lies, Nani Jaya Bachchan exposed Her like This)

आपको जानकर हैरानी होगी कि नव्या नवेली नंदा ने अपनी मां की वजह से फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा, क्योंकि उनकी मां श्वेता ने उन्हें बॉलीवुड में आने की परमिशन नहीं दी. इस बात का खुलासा खुद श्वेता बच्चन ने फिल्म मेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था.

बता दें कि श्वेता नंदा अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ ‘कॉफी विद करण सीज़न 6’ में पहुंची थीं, जहां उन्होंने करण से कई मुद्दों पर बात की और नव्या के बॉलीवुड में न आने की वजह भी बताई. श्वेता ने कहा कि वो इंस्टाग्राम पर हैं और अपने भाई अभिषेक बच्चन को फॉलो करती हैं. ऐसे में वो इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं कि उनके भाई को ट्रोल्स से कितनी नफरत मिलती है.

श्वेता ने बताया था कि आप एक एक्टर के रूप में भले ही अभिषेक को पसंद करते हैं या नहीं, लेकिन एक बहन होने के नाते ये चीज़ें मुझे काफी परेशान करती हैं. उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर अभिषेक को मिलने वाली नफरत ने उनकी रातों की नींद हराम हो जाती है, इसलिए वो नहीं चाहती थीं कि उनकी फैमिली का एक और सदस्य इस इंडस्ट्री में आए.

आगे उन्होंने बताया कि नव्या के अंदर क्या टैलेंट है, सबसे पहले उन्हें उसका ही पता नहीं था. नव्या एक फेमस परिवार से आती है और इस वजह से उसे इंडस्ट्री में जाने दिया जाए, ऐसा तो नहीं हो सकता, इसलिए उसके पास जो टैलेंट है, उसके हिसाब से उसे काम करना चाहिए. यह भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में ही बिज़नेस वुमन बनीं नव्या नवेली, करोड़ों की मालकिन हैं अमिताभ बच्चन की नातिन (Navya Naveli Became a Business Woman at a Young Age, Amitabh Bachchan’s Granddaughter is the Mistress of Crores)

गौरतलब है कि नव्या ने फिल्मों में न आकर बिज़नेस में जाने का फैसला किया और वो एक बिज़नेस वुमन हैं. नव्या अपने पापा के साथ बिज़नेस संभालती हैं,जबकि उनके भाई अगस्त्य नंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आज़माने के लिए तैयार हैं. वो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द अर्चीज़’ में नज़र आएंगे, जिसमें खुशी कपूर और सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025
© Merisaheli