Entertainment

हिट फिल्म से डेब्यू करने के बावजूद जब निराश होकर यामी गौतम ने बना लिया था खेती करने का मन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Despite Debuting With Hit film, When Yami Gautam Was Disappointed and Decided to Take Up Farming, You Will be Surprised to Know The Reason)

यामी गौतम (Yami Gautam) का नाम बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई चैलेंजिंग रोल निभाए हैं. उन्होंने अपनी इमेज से इतर काम करके इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत साबित की है, जिसके लिए फैन्स भी उनकी काफी सराहना करते हैं. यामी ने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ सुपरहिट फिल्म से अपना डेब्यू किया था, लेकिन तब एक्ट्रेस ने यह नहीं सोचा था कि आगे का उनका सफर काफी मुश्किलों भरा भी हो सकता है. हिट फिल्म देने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर्स तो मिलने लगे, लेकिन उन्होंने बैक-टू-बैक चार फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा दी, जिसके बाद निराश होकर उन्होंने खेती करने का मन बना लिया था.

यामी गौतम ने फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने फिल्मी करियर की शानदार शुरुआत की थी. डेब्यू फिल्म के बाद उन्होंने एक के बाद एक 4 फिल्में कीं, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा सकीं. इसके बाद जैसे जिंदगी एक्ट्रेस का इम्तेहान लेने लगी और इस बुरे दौर में यामी को अपनी काबिलियत पर शक होने लगा. यह भी पढ़ें: यामी गौतम के पापा को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड तो इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, शेयर किया दिल को छू लेनेवाला पोस्ट, लिखा- आपकी फैमिली को आप पर गर्व है पापा (Yami Gautam gets emotional as her father wins his first National Film Award, shares heartfelt post: Your family is proud of you papa)

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की ‘जुनूनियत’, ‘काबिल’, ‘सरकार 3’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी चार फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप रहीं. वहीं एबीपीलाइव.कॉम की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी के बुरे दौर के बारे में बात की.

उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें अपनी काबिलियत पर शक होने लगा था, जिसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि अब एक्टिंग छोड़कर उन्हे खेती करनी चाहिए. एक्ट्रेस की मानें तो उनके पास हिमाचल प्रदेश में ठीकठाक जमीन है, इसलिए उन्होंने मन बना लिया था कि अगर एक्टिंग में कुछ खास नहीं कर पाईं तो वो खेती करेंगी.

उस दौरान यामी गौतम ने अपनी मां से कहा था कि अगर उनकी अगली फिल्म नहीं चली, तो वो घर वापस आ जाएंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं एक्टिंग से खुश हूं, मगर ये जो प्रोसेस है, वह आपकी परीक्षा लेता है. लोगों को क्यों बताना पड़ता है कि आप अच्छे एक्टर हैं? मुझे सलाह मिली कि मैं नेटवर्क बनाऊं और लोगों से मिलूं.

आगे यामी ने कहा कि ऐसा करना गलत नहीं है, लेकिन वो ऐसा करने में खुद को असहज महसूस करती हैं कि सिर्फ काम पाने के लिए लोगों से मिलना पड़े. यामी ने कहा कि यह उन्हें पसंद नहीं था. हालांकि आगे चलकर उन्हें ‘उरी: सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘बाला’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला, जो सुपरहिट रही और उनका करियर एक बार फिर से ट्रैक पर आ गया. यह भी पढ़ें: यामी गौतम और आदित्य धर के घर खुशियों ने दी दस्तक, एक्ट्रेस ने दिया बेबी बॉय को जन्म, कपल ने बताया बेटे का नाम (Yami Gautam-Aditya Dhar Welcome Baby Boy, Name Him Vedavid)

गौरतलब है कि यामी गौतम और आदित्य धर की मुलाकात साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म के सेट से दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा, फिर दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 4 जून 2021 को शादी कर ली. यामी और आदित्य बेटे के पैरेंट्स बन चुके हैं, जिसका नाम कपल ने वेदविद रखा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये 10 स्किन केयर हैबिट्स (10 Skin Care Habits For Healthy And Glowing Skin)

बिज़ी लाइफस्टाइल और खान-पान की ग़लत आदतों का असर न केवल सेहत पर पड़ता है,…

November 28, 2024

कहानी- ममता (Short Story- Mamta)

मेरे हाथ से केक का डिब्बा छूटते-छूटते बचा… मैंने महसूस किया, महक अभी भी थी……

November 28, 2024
© Merisaheli