होली बहुत से लोगों का मनपसंद त्योहार होता है और वो इस मौक़े पर एंजॉय करने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहते. कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स जमकर होली मना रहे हैं और टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी भी इसमें पछे नहीं.
होली पर एक्ट्रेस ने पति शाहनवाज़ संग कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो होली खेलती दिख रही हैं. देवोलीना और शाहनवाज़ वाइट में ट्विनिंग करते नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने वाइट कुर्ती पहनी है और शाहनवाज़ ने डेनिम के साथ वाइट शर्ट.
पिक्चर्स में शाहनवाज़ देवोलीना को गुलाल लगाते नज़र आ रहे हैं और साथ ही दोनों रोमांटिक होते हुए भी दिख रहे हैं. हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे की आंखों में खोए दिख रहा है कपल.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- अपनी ज़िंदगी को डल मत बनाओ, इसे रंगीन बनाओ… हैपी होली…
फ़ैन्स भी दोनों को विश कर रहे हैं. इससे पहले होलिका दहन वाले दिन एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत फ़ोटो शूट कराया था, जिनमें वो गुलाल उड़ाती दिखीं. उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी और पूरे बंगाली ट्रेडिशनल अवतार में वो बहुत प्यारी लगीं.
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- रंगों की इस ख़ूबसूरत दुनिया में आपका जीवन सदा रंगीन और ख़ुशहाली से भरा रहे.
बता दें टीवी की गोपी बहू ने साल 2022 को जिम ट्रेनर शाहनवाज़ शेख से शादी की थी जिसके बाद वो काफ़ी ट्रोल भी हुई, लेकिन वो अपनी लाइफ़ में खुश हैं और पति से रोमांस का कोई मौक़ा नहीं छोड़तीं.
अरिजीत सिंह अपने सुमधुर आवाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि अपने नम्र और संस्कारी स्वभाव…
आशुतोष गोवारीकर दिग्दर्शित ‘जोधा अकबर’ हा चित्रपट २००८ साली प्रदर्शित झाला होता. प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या…
गोविंदाची पत्नी सुनीता आहुजा जेव्हा जेव्हा बोलते तेव्हा ती प्रत्येक प्रश्नाचे उत्तर स्पष्टपणे देते. याचा…
१४ फेब्रुवारी रोजी प्रदर्शित झालेला विकी कौशल, अक्षय खन्ना आणि रश्मिका मंदान्ना स्टारर 'छावा' हा…
14 फरवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज हुई फिल्ममेकर लक्ष्मण उतेकर (Film Maker Laxman Utrkar)…
"बलजीत, नेहा मेरे लिए बहुत ख़ास है. वह आम महिलाओं की तरह चूल्हा-चौका संभालने या…