Entertainment

गालों पर गुलाल, आंखों में मुहब्बत का खुमार… गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति शाहनवाज़ शेख संग जमकर खेली होली, खूब उड़ाया अबीर, खूब उड़ाए रंग… (Devoleena Bhattacharjee Celebrates Holi With Husband Shanawaz Shaikh, See Pictures)

होली बहुत से लोगों का मनपसंद त्योहार होता है और वो इस मौक़े पर एंजॉय करने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहते. कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स जमकर होली मना रहे हैं और टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी भी इसमें पछे नहीं.

होली पर एक्ट्रेस ने पति शाहनवाज़ संग कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो होली खेलती दिख रही हैं. देवोलीना और शाहनवाज़ वाइट में ट्विनिंग करते नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने वाइट कुर्ती पहनी है और शाहनवाज़ ने डेनिम के साथ वाइट शर्ट.

पिक्चर्स में शाहनवाज़ देवोलीना को गुलाल लगाते नज़र आ रहे हैं और साथ ही दोनों रोमांटिक होते हुए भी दिख रहे हैं. हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे की आंखों में खोए दिख रहा है कपल.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- अपनी ज़िंदगी को डल मत बनाओ, इसे रंगीन बनाओ… हैपी होली…

फ़ैन्स भी दोनों को विश कर रहे हैं. इससे पहले होलिका दहन वाले दिन एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत फ़ोटो शूट कराया था, जिनमें वो गुलाल उड़ाती दिखीं. उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी और पूरे बंगाली ट्रेडिशनल अवतार में वो बहुत प्यारी लगीं.

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- रंगों की इस ख़ूबसूरत दुनिया में आपका जीवन सदा रंगीन और ख़ुशहाली से भरा रहे.

बता दें टीवी की गोपी बहू ने साल 2022 को जिम ट्रेनर शाहनवाज़ शेख से शादी की थी जिसके बाद वो काफ़ी ट्रोल भी हुई, लेकिन वो अपनी लाइफ़ में खुश हैं और पति से रोमांस का कोई मौक़ा नहीं छोड़तीं.

Geeta Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli