Entertainment

‘आदिपुरुष’ राम की भक्ति या विवादों का इंद्रजाल.. नेपाल ने लगाई ‘आदिपुरुष’ पर रोक… (Devotion To ‘Adipurush’ Ram Or The Magic Of Controversies.. Nepal Bans ‘Adipurush’)

जानकी भारत की बेटी है… इस संवाद पर नेपाल में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा और वहां पर फिल्म पर रोक लगा दी गई है. दरअसल, जानकी यानी सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था और सीता को जनक की बेटी जानकी के रूप में जाना जाता है और जनकपुर नेपाल में है. नेपाल के कार्यकर्ता नविता श्रीकांत जी का कहना है कि सीता नेपाल की बेटी हैं और उन्हें देवी के रूप में पूजा जाता है.

नेपाली सेंसर बोर्ड ने आदिपुरुष के विवादित डायलॉग को काटने के बाद ही स्क्रीनिंग की अनुमति देने की बात कही है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आदिपुरुष के निर्माता-निर्देशक की इस पर क्या प्रतिक्रिया है और वे ऐसा करते हैं की नहीं. फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर अपने अलग-थलग डायलॉग के कारण वैसे ही कई लोगों के निशाने पर हैं.

यह भी पढ़े: ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स पर बवाल के बाद झुके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, मनोज मुंतशिर ने किया वादा- जो संवाद आपको आहत कर रहे हैं, वो बदले जाएंगे (Manoj Muntashir and Om Raut to revise Adipurush lines after backlash, Manoj Muntashir Writer on social media- We’ll revise dialogues which are hurting you)

रामायण की कथा को जिस तरह से आधुनिक मायाजाल का जामा पहनाकर निर्देशक ओम राउत ने प्रस्तुत किया है. रिलीज़ से पहले और अब तक इससे जुड़े विवादों का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा.

आदिपुरुष में राम-सीता के वनवास से लेकर रावण के हरण करने और राम-लक्ष्मण, हनुमान द्वारा सीता को लंकेश से मुक्त कराने की वही बार-बार पढ़ी व देखी गई कहानी को दिखाया गया है. बस, अंतर पौराणिकता और आधुनिकता का है.

वीएफएक्स का कमाल, अभिनेता प्रभास का राघव के रूप लाजवाब अभिनय, तो वहीं कृति सेनॉन का जानकी के रूप सादगी दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है. सैफ अली ख़ान भी रावण के रूप में एक अलग ही अंदाज़ में दिखें, जो डराने के साथ प्रभावित भी करते हैं. हनुमान बने देवदत्त नागे ने पूरी निष्ठा के साथ अपना रोल निभाया है. लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह ने अपनी विशेष छाप छोड़ी है. इंद्रजीत बने वत्सल सेठ गंभीरता कम मुस्कुराहट अधिक लाते हैं. फिर भी सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है. लेकिन की बातों का दोहराव है और कुछ चीज़ें खटकती भी हैं. परंतु बस इतना कह सकते हैं कि राम के नाम‌ पर सब ठीक है.

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष के लिए कृति सेनोन नहीं थी फिल्म मेकर्स की फर्स्ट चॉइस! इन एक्ट्रेसेस को भी मिला था जानकी के रोल का ऑफर! (Adipurush: Kriti Sanon Was Not The FIRST CHOICE! ‘THESE’ Actresses Were Considered for The Role Of Janaki)

निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नैर ने 500 करोड़ रुपए का दांव लगाया है, जिसमें पहले ही दिन फिल्म ने क़रीब 150 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया था. एक तरह पूरा देश ही राम सिया राम… की भक्ति में लीन हो गया था.

संचित बलहारा, अंकित बलहारा, अजय-अतुल और सचेत-परंपरा का गीत-संगीत हर किसी को भावविभोर कर देता है. गाने के शब्द और मधुर संगीत की धुन लोगों को इस कदर पसंद आ रही है कि हर जगह जय श्रीराम… का जय-जयकार गूंज रहा है.

कर्थिक पलानी की सिनेमाटोग्राफी काबिल-ए-तारीफ़ है. अपूर्व मोतीवाले और आशीष म्हात्रे ने एडिटिंग तो ठीक की है, पर थोड़ा-सा हिस्सा और एडिट करते, तो बेहतर रहता. टी-सीरीज़ और रेट्रो फाइल्स के बैनर तले बनी आदिपुरुष हिंदी और तेलुगु भाषा में बनी है.

रेटिंग: ३***

Photo Courtesy: Social Media


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

5 Reasons Why Your Diet Isn’t Working For You

Have you been following your diet religiously and not been witnessing the results for the…

May 6, 2024

बिग बींशी तुलना करुन कंगनाने स्वत:चीच उडवून घेतली खिल्ली, व्हिडिओ व्हायरल (Kangana Ranaut Compared Her With Amitabh Bachchan)

- कंगना रणौत सध्या सिनेसृष्टीपेक्षा राजकारणात जास्त सक्रिय झाली आहे. हिमाचल प्रदेशातील मंडी मतदारसंघातून तिला…

May 6, 2024

लेक लाडकी (Short Story: Lek Ladaki)

लता वानखेडेरोशनीने पटापट आपल्या तीन मैत्रिणींना कॉल केले. सर्वजण सतर्क झाले. शहरातील सर्व डिस्को क्लब…

May 6, 2024

प्रेमाचा झोलझाल…. ब्रेकअपच्या अवघ्या काही महिन्यात असिम रियाजच्या आयुष्यात आलं नवं प्रेम (Asim Riaz Drops A Romantic Pic With A Mystery Girl After Break Up With Himanshi Khurana)

हिमांशी खुराना आणि असीम रियाझ यांच्या ब्रेकअपला काही महिने उलटले आहेत. दोघेही आपापल्या आयुष्यात पुढे…

May 6, 2024
© Merisaheli