Close

आदिपुरुष के लिए कृति सेनोन नहीं थी फिल्म मेकर्स की फर्स्ट चॉइस! इन एक्ट्रेसेस को भी मिला था जानकी के रोल का ऑफर! (Adipurush: Kriti Sanon Was Not The FIRST CHOICE! ‘THESE’ Actresses Were Considered for The Role Of Janaki)

मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को पब्लिक का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. फिल्म के स्टार कास्ट की भी जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट जानकी का किरदार निभाने वाली कृति सेनोन फिल्म मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. कृति से पहले और भी एक्ट्रेसेस को जानकी के किरदार का ऑफर मिला था.

फिल्म आदिपुरुष में कृति सेनोन की शानदार एक्टिंग की हर तरह खूब तारीफ हो रही है. फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस यही कह रही है कि कृति ने जानकी के किरदार को भरपूर जिया है. पर क्या आप जानते हैं कि फिल्म आदिपुरुष में जानकी का किरदार निभाने वाली कृति सेनोन ओम राउत की पहली पसंद नहीं थीं?

ओम राउत द्वारा डायरेक्ट की गई 'आदिपुरुष' में जानकी की भूमिका के लिए फिल्म मेकर्स ने सबसे पहले अनुष्का शेट्टी की ये ऑफर दिया था. असल में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी की ऑडियंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन अनुष्का शेट्टी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी थी. इसलिए वे आदिपुरुष का पार्ट नहीं बन पाईं.

कृति सेनोन से पहले साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को सबसे पहले मेकर्स ने रोल ऑफर किया था. फिल्ममेकर्स के साथ फिल्म को लेकर उनकी डील लगभग तय हो गई थी. बस ऑफिसियल अनाउंसमेंट करना ही बाकी था लेकिन तभी एक्ट्रेस को साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिला और कृति सुरेश ने आदिपुरुष करने से मना कर दिया.

जब साउथ की सुपर स्टार एक्ट्रेसेस कीर्ति सुरेश और अनुष्का शेट्टी ने आदिपुरुष में काम करने से इंकार कर दिया तो उसके बाद फिल्म निर्माताओं ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. लेकिन अनुष्का अपनी बेटी के साथ समय बिताना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने भी इस फिल्म में जानकी के किरदार को निभाने से मना कर दिया.

ऐसा भी सुनने में आया है कि फिल्म मेकर्स ने जानकी के रोल के लिए कियारा आडवाणी को भी अप्रोच किया था. लेकिन कियारा ने भी अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्तता के कारण इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया.

Share this article