Entertainment

क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘कृष’ में यंग चाइल्ड एक्टर का किरदार निभाने वाले मिक्की धमीजानी अब बन गए हैं आई सर्जन? (Did You Know Krrish Child Actor Mickey Dhamijani Is Now An Eye Surgeon?)

बता दें कि साल 2006 में फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म कृष में यंग ऋतिक रोशन का किरदार चाइल्ड एक्टर मिक्की धमीजानी ने निभाया था. हाल ही में मिक्की धमीजानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मिक्की ने था बताया है कि वे अपनी लाइफ में क्या कर रहे हैं.

जरूरी नहीं कि हर चाइल्ड एक्टर बड़ा होकर अपने एक्टिंग करियर को कंटीन्यू करें.

चाइल्ड एक्टर मिक्की धमीजानी भी उनमें से एक हैं. साल 2006 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म कृष में यंग चाइल्ड एक्टर का किरदार मिक्की धमीजानी ने निभाया था.

इस फिल्म के बाद मिक्की ने अपने एक्टिंग करियर से क्विट कर लिया. और फिर बचपन में एक्टर का रोल करने वाले बड़े होकर बन गए आई सर्जन हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की है जिसमें उन्होंने मेंशन किया है कि पहले वे क्या थे और अब वे क्या बन गए हैं.

शेयर किए गए वीडियो में वे यंग कृष्णा मेहरा उर्फ कृष बने हैं उसके बाद राकेश रोशन की फिल्म के सेट से ऋतिक रोशन दिखाई दे रहे हैं.

कैप्शन में मिक्की ने लिखा है – गेस करो इस से पहले भी क्या मुझे पहले देखा है. हां ज़रूर देखा होगा.

मैंने फिल्म में जूनियर कृष का रोल करने का मौका मिला. साथ ही फिल्म में सुपर टैलेंटेड स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. वाकई में ये बहुत खुशी की बात.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

क्या हेल्थ के लिए नुक़सानदायक है ज़्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल? (Is excessive use of cosmetics harmful for health?)

कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…

April 15, 2025

कहानी- नारी मुक्ति और मैं (Short Story- Nari Mukti Aur Main)

कई बार एकांत में दबे कदमों एक प्रश्न मेरे सामने आ खड़ा होता- नारी मुक्ति…

April 15, 2025
© Merisaheli