Categories: FILMEntertainment

क्या आपने भी पहने थे ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के ये मशहूर कपड़े? जानें इन कपड़ों से जुड़ी दिलचस्प बातें (Did You Wear ‘Hum Aapke Hain Kaun’ And ‘Maine Pyar Kiya’ Heroine Madhuri Dixit And Bhagyashree’s Famous Clothes?)

राजश्री प्रोडक्शन की मशहूर फिल्में ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ सुपर डुपर हिट रहीं. ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्मों की तरह ही इनकी हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री का लुक और उनके कपड़े भी बहुत पॉप्युलर हो गए थे. इन दोनों हीरोइनों के कपड़े उस समय का सबसे हिट फैशन बन गए थे. कॉलेज की लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं भी ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के पहने कपड़ों की कॉपी करने लगी थीं. इन दोनों फिल्मों से दर्शक इस कदर जुड़ गए कि वो इन फिल्मों को अपनी ज़िंदगी से जोड़कर देखने लगे थे. आइए, हम आपको ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्मों के इन मशहूर कपड़ों से जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं.

माधुरी दीक्षित – पर्पल साड़ी – फिल्म हम आपके हैं कौन
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने में जो पर्पल साड़ी पहनी थी, वो आज भी लोगों के ज़ेहन से उतरी नहीं है. आज भी जब ये गाना बजता है, तो महिलाएं माधुरी दीक्षित की पहनी उस पर्पल साड़ी को ज़रूर याद करती हैं. जब ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म रिलीज़ हुई, तो ये साड़ी मार्केट में खूब बिकी. महिलाओं को माधुरी दीक्षित की पहनी हुई ये साड़ी इतनी पसंद आई कि लगभग हर महिला ये साड़ी पहनना चाहती थी.

माधुरी दीक्षित – ग्रीन लहंगा – फिल्म हम आपके हैं कौन
‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ‘जूते दो पैसे लो’ गाने में जो ग्रीन लहंगा पहना था, वो इतना पॉप्युलर हो गया था कि कई लड़कियों ने अपनी शादी उसी तरह का लहंगा पहना था. उस समय आलम ये था कि हर शादी में हम आपके हैं कौन फिल्म में माधुरी दीक्षित का पहना हुआ ग्रीन लहंगा नज़र आ ही जाता था. लड़कियां शादी, त्योहार या फैमिली फंक्शन में माधुरी दीक्षित का पहना ग्रीन लहंगा ही पहनना चाहती थीं.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो आजमाएं ये 10 फैशन टिप्‍स (Look Stylish Like Sara Ali Khan In White Outfits)

भाग्यश्री – व्हाइट चूड़ीदार ड्रेस – फिल्म मैंने प्यार किया
मैंने प्यार किया फिल्म में भाग्यश्री ने ‘कबूतर जा जा’ गाने में सफेद कलर का जो व्हाइट सलवार कमीज़ पहना था, वो भी काफी समय तक फैशन में रहा. भाग्यश्री की खूबसूरती की तरह ही उनका पहना व्हाइट चूड़ीदार ड्रेस दर्शकों को बहुत पसंद आया. उस समय कॉलेज की लडकियां और महिलाएं भाग्यश्री की तरह ही सफेद सलवार कमीज़ पहनती थीं. मैंने प्यार किया फिल्म के बाद सफेद सलवार कमीज़ काफी समय तक फैशन में रहा. मार्केट में मैंने प्यार किया फिल्म में भाग्यश्री के पहने हुए सफेद सलवार कमीज़ की तरह ही फूल-पत्तियों वाले डिज़ाइन भी खूब देखे गए.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद है रेड साड़ी (Bollywood Actress Likes Red Saree From Kareena Kapoor To Katrina Kaif)

क्या आपने या आपके परिवार में किसी ने पहने थे ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हीरोइन माधुरी दीक्षित और भाग्यश्री के ये मशहूर कपड़े? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

Calorie Control

Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…

February 16, 2025

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025
© Merisaheli