दिल दोस्ती डांस फेम एक्ट्रेस वृंदा दौड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ये घोषणा की है कि वे मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज़ को वीडियो के जरिए शेयर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी.
एक्ट्रेस वृंदा दौड़ा आजकल बहुत खुश हैं. उनकी खुशियों का कारण है कि एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पहले बच्चे (बेटे) को 30 जून को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर कर इस गुड न्यूज़ की जानकारी अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को दी.
इस खूबसूरत वीडियो में वृंदा के साथ उनके पति भाविन मेहता भी है. कपल ने एक कलर के आउटफिट्स पहने हुए हैं. इस वीडियो में वृंदा और उनके पति बैलून फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन बैलून से अंदर से ब्लू कलर झालरें और स्मॉल बैलून निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वृंदा ने दिया बेबी बॉय को जन्म
टीवी एक्टर्स विकास सेठी और ज्योत्स्ना चंदोला के बाद, अब दिल दोस्ती डांस फेम एक्ट्रेस वृंदा दौड़ा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति भाविन मेहता के साथ वाइट कलर की ट्विनिंग में दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस बिग और ब्लैक कलर का बैलन फोड़ रही है. उसमें से ब्लू कलर के छोटे-छोटे पेपर और बैलून निकलते दिख रहे हैं. बैकराउंड में म्यूजिक चल रहा है. उनके बाद कपल एक दूसरे को हग करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए वृंदा दौड़ा ने कैप्शन लिखा, ”वीक 40: जून 30, 2021. मेरी ड्यू डेट. अब इंतजार खत्म हुआ. हमने नन्हें मेहमान का स्वागत किया है. जिस वक्त हमने बेबी को देखा, तो जीवन समझ में आया. हम बच्चे का जेंडर नहीं जानते थे, इसलिए इसे कुछ समय पहले ब्लू और पिंक दोनों कॉन्सेप्ट में बड़ी घोषणा देने के लिए शूट किया गया था.”
जब वृंदा दौड़ा ने की अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा
1 जून को वृंदा दौड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस वीडियो में वृंदा ने फैमिली के बारे में अपना रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा था, ‘प्रेग्नेंसी रिवील्स रिएक्शन! अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करना कितना रोमांचक है! मैं जानती हूं कि मैं @mikibhavin’s के फेस, हमारे पैरेंट्स और बाकी फैमिली मेंबर्स के रिएक्शंस देखने लिए और इंतज़ार नहीं सकती. जब मैं उन्हें बताउंगी कि हम एक बच्चा प्लान करने जा रहे हैं.
बता दें कि वृंदा दौड़ा ने टीवी शो दिल दोस्ती डांस में तानी का किरदार निभाया था. इस किरदार के रूप में उन्हें काफी प्रसिद्ध मिली. अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड भाविन से शादी करने के बाद से वह छोटे पर्दे से दूर हैं.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
और भी पढें: तीसरी बार मम्मी बनी लीज़ा हेडन, घर आई नन्ही परी, बेहद ख़ास अंदाज़ में दी ये गुड न्यूज़! (Good News! Lisa Haydon Blessed With A Baby Girl)
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…