गौतम रोडे और पांखुड़ी अवस्थी की शादी के बाद अब छोटे पर्दे की एक और जोड़ी असल जिंदगी में शादी के बंधन में बंधने को तैयार है. ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ और उनके ऑनस्क्रिन पति शोएब इब्राहिम अब असल जिंदगी में सात फेरे लेनेवाले हैं.
शादी की शॉपिंग पूरी करने के बाद शोएब और दीपिका डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मुंबई से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं. सफर के दौरान दोनों ने स्टेशन पर उतरकर शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ वाले पोज़ भी दिए. इस फिल्म में जिस तरह प्लैटफॉर्म पर काजोल भागती हुई दिखाई देती हैं और ट्रेन में खड़े शाहरुख उनका हाथ थामने की कोशिश करते हैं. ठीक उसी तरह के पोज़ शोएब और दीपिका ने भी दिए.
शादी के लिए भोपाल जाते वक्त यह जोड़ा ट्रेन में काफी मस्ती करता हुआ नज़र आया. दोनों ने सफर की कुछ चुनिंदा तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया. खबर है कि शादी के बाद शोएब और दीपिका मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें छोटे पर्दे के उनके तमाम दोस्त मौजूद रहेंगे. जबकि परिवार और कुछ चुनिंदा दोस्तों की मौजूदगी में यह शादी होगी. बता दें कि 25 फरवरी को मेहंदी, संगीत जैसी शादी की रस्में निभाई जाएंगी और 26 फरवरी को मुस्लिम धर्म के रीति-रिवाज़ के अनुसार दोनों की शादी होगी.
बता दें कि यह दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने रौनक मेहता से शादी की थी लेकिन महज दो साल में ही इनका तलाक हो गया था. बताया जाता है कि शोएब से बढ़ती नज़दीकियों के चलते ही दीपिका की पहली शादी टूटी थी.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों ट्विटर पर बायोडाटा डालकर काम मांग रहे हैं अमिताभ बच्चन !
[amazon_link asins=’B073Y3B85H,B077PBQ8KV,B077MX3LVT,B077N9T5WW’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e823b525-153e-11e8-a45a-f3fc5be3d12d’]
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…