Entertainment

दिशा परमार ने बेटी नव्या के साथ शेयर की अब तक की सबसे खूबसूरत फोटोज़, लाडली को कभी गले लगाते, कभी प्यार लुटाती आईं नजर, लिखा- मेरी परछाईं (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Showers Love On Her Little Princes In Every Frame, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

टीवी सीरियल ‘वो अपना सा’ से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं दिशा परमार (Disha Parmar) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनके फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर खूब प्यार भी लुटाते हैं. दिशा ने सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) संग शादी रचाई थी और 2023 में मां बनी थीं. इन्होंने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम नव्या (Navya Vaidya) रखा है. 

दिशा ने फिलहाल करियर से ब्रेक लिया हुआ है और बेटी नव्या को अपना पूरा टाइम दे रही हैं. नव्या के लाइफ में आने वे वो बहुत खुश हैं और ये खुशी वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके भी जाहिर करती हैं. अब एक बार फिर दिशा ने नव्या के साथ बेहद क्यूट तस्वीरें (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya) शेयर की हैं, जिस पर उनके फैंस जीभर कर प्यार लुटा रहे हैं.

दिशा परमार (Disha Parmar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी नव्या के साथ चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी लाडली के साथ बेस्ट मोमेंट एंजॉय करती दिख रही हैं. नव्या को कभी गोद में उछालती तो कभी उसकी मुस्कान पर दिल हारती दिशा बेहद खुश लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, “मैं और मेरी परछाईं.”

फैन्स अब दिशा और उनकी बेटी नव्या पर प्यार लुटा रहे हैं और इन तस्वीरों को क्यूटेस्ट मोमेंट बता रहे हैं.सभी का कहना है कि नव्या बिल्कुल अपने पापा राहुल वैद्य पर गई हैं. 

बता दें कि दिशा परमार अपने किरदार पुंखड़ी गुप्ता के लिए मशहूर हुई थीं.  ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ में भी इनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था. दिशा ने बॉयफ्रेंड राहुल वैद्य से साल 2021 में शादी रचाई थी, जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे. शादी के दो साल बाद उनके घर लक्ष्मी यानी नव्या का जन्म हुआ था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli