Entertainment

थाईलैंड में गर्ल गैंग के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं दिशा पाटनी, दोस्तों के साथ लंच पर मस्ती के मूड में दिखीं एक्ट्रेस… (Disha Patani Enjoys Thailand Vacation With Her Girl Gang, See Pictures)

दिशा पाटनी की हॉटनेस ही नहीं, फिटनेस के भी सभी क़ायल हैं. दिशा को हमेशा फिट ही देखा है और फैन्स भी उनकी तरह फिट बॉडी पाने की चाह रखते हैं. आजकल दिशा थाईलैंड में हैं और वो अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. दिशा वहां से लगातार फ़ोटोज़ शेयर कर रही हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

दिशा ने समंदर किनारे अपनी बिकिनी पिक्चर्स भी शेयर की थीं जिसने सबके होश उड़ा दिए थे और अब फिर से एक्ट्रेस ने बिकिनी फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो काफ़ी हॉट लग रही हैं.

पहली फोटो में दिशा लहरों के बीच वाइट बिकिनी में पोज़ देती दिख रही हैं. इसके बाद उन्होंने समंदर का वीडियो शेयर किया है. इन्हीं पिक्चर्स में एक में दिशा अपने दोस्तों के साथ लंच करती दिख रही हैं और वो पूरे मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं. दिशा ने पूल साइड पर भी एक पिक क्लिक करवाई है जिसमें वो शॉर्ट ड्रेस के नज़र आ रही हैं.

आगे की पिक्चर में भी वो दोस्तों के साथ शॉपिंग बैग के साथ दिखीं. पिक्चर्स की देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दिशा काफ़ी मज़े कर रही हैं. इससे पहले दिशा ने मैरून बिकिनी में भी पिक्चर्स शेयर की थी जिनमें उनकी हॉटनेस देखने लायक़ थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा मलंग के सीक्वल में और वेलकम टु जंगल को लेकर खबरों में हैं. इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज़्यादा चर्चा में रहती हैं. टाइगर के साथ ब्रेक अप के बाद वो अपने दोस्त एलेक्स के साथ अक्सर नज़र आती हैं. एलेक्स ने दिशा के फेस का टैटू भी हाथ पर बनवा रखा है. इसी बीच टाइगर और दिशा की दोबारा दोस्ती की खबरें भी आ रही हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli