Entertainment

‘तलाक लेना नहीं था आसान, मुझे बहुत डर था, क्योंकि…’ टिम्मी नारंग से अलग होने के एक साल बाद छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द (‘Divorce Was Not Easy, I Was Very Scared Because…’ Isha Koppikar’s Pain Spills Out a Year After Her Separation From Timmy Narang)

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) और उनके पति टिम्मी नारंग (Timmy Narang) के तलाक को एक साल हो गया है. शादी के करीब 14 साल बाद कपल ने पिछले साल यानी नवंबर 2023 में तलाक ले लिया था. पति से अलग होने के बाद ईशा अपनी बेटी रियाना के साथ नारंग हाउस से बाहर चली गई थीं. बेशक, तलाक लेना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है और तलाक के एक साल बाद ईशा कोप्पिकर ने इस मुद्दे पर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक लेना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्हें बहुत डर था कि वो दोबारा लाइफ को कैसे शुरु करेंगी?

ईटाइम्स से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने तलाक के एक साल बाद अपना दर्द बयां करते हुए अपना हाल बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक लेना उनके लिए बेहद कठिन था, उन्हें बहुत डर था, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि वो दोबारा अपनी लाइफ कैसे शुरु करेंगी? यह भी पढ़ें: खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर का 14 साल बाद पति से टूटा रिश्ता, तलाक के बाद 9 साल की बेटी संग छोड़ा पति का घर (Khallas Girl Isha Koppikar And Timmy Narang Part Ways After 14 Years Of Marriage, Actress has moved out of the matrimonial home along with her Daughter)

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपनी बेटी रियाना के साथ नारंग हाउस से बाहर जा रही थी. मेरी बेटी एक खास माहौल में बड़ी हुई थी, जब वो पैदा हुई थी तो घर में सभी सुविधाएं मौजूद थीं, इसलिए मुझे पता नहीं था कि यह सब मैं उसे कैसे दे पाउंगी. इसी बात को लेकर मुझे काफी डर सताता था.

ईशा ने आगे बताया कि मैंने नारंग हाउस के पास एक जगह खरीदी, क्योंकि उसके पिता टिम्मी नारंग और चचेरे भाई वहां रहते हैं. रियाना को अपना नया घर काफी पसंद है. इस घर में टिम्मी अक्सर रियाना के साथ समय बिताने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि हम भले ही पति-पत्नी के तौर पर अलग हो गए हैं, लेकिन अपनी बेटी के लिए हम माता-पिता के तौर पर एक साथ हैं और हमेशा रहेंगे.

ईशा की मानें तो टिम्मी नारंग को तलाक देना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन अगर वो उन्हें तलाक नहीं देतीं तो यह उनके वैल्यूज के खिलाफ होता. एक्ट्रेस कहती हैं कि हम सहमति से अलग हो गए, लेकिन यह मेरे लिए काफी मुश्किल था. मुझे कुछ जवाब चाहिए थे, जो मुझे यूनिवर्स से मिले. मैं बहुत आध्यात्मिक हूं, इसलिए मुझे लगा कि साथ रहकर लगातार लड़ने-झगड़ने के बजाय अलग हो जाना ही बेहतर है.

उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि जीवन आजादी से बहने के बारे में है, मैं जो सबसे अच्छा कर सकती थी वही किया, क्योंकि मैं जियो और जीने दो की बात पर विश्वास करती हूं. एक्ट्रेस की मानें तो टिम्मी ने ऐसे समय में तलाक का ऐलान किया था, जब वो उसके लिए तैयार ही नहीं थीं. यह भी पढ़ें: कभी पॉकेट मनी के लिए ईशा कोप्पिकर ने मॉडलिंग की दुनिया में रखा था कदम, फिर ऐसे हुई बॉलीवुड में एंट्री (Isha Koppikar had entered world of Modeling for Pocket Money, Then this is How She entered Bollywood)

ईशा ने कहा कि वो इस बात को लेकर काफी परेशान थीं कि रियाना कैसे रिएक्ट करेगी? मैं चाहती थी कि रियाना इसे धीरे-धीरे अपनाए. मैं उसके साथ इस मुद्दे पर अलग तरीके से बात करना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही टिम्मी ने तलाक का ऐलान करके दुनिया को बता दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसे बाद में अपनी इस गलती का एहसास भी हुआ, जिसके लिए उसने माफी भी मांगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Now, shop and save… at the same time!

If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…

November 22, 2024

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli