Categories: TVEntertainment

मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं ‘दिव्या दृष्टि’ फेम सना सैयद, देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो (‘Divya Drishti’ Fame Sana Sayyad Looks Gorgeous In Green Colour Lehenga At Her Mehendi Ceremony, See Viral Photos-Videos)

टीवी एक्ट्रेस सना सैयद अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से 25 जून को निकाह करने जा रही है. हल्दी की रस्म के बाद अब सना की मेहंदी सेरेमनी  की तस्वीरें सोशल  मीडिया पर वायरल  हो रही हैं. आइए देखते हैं उनके मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें-

दिव्या दृष्टि फेम एक्ट्रेस सना सैयद 25 जून को अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी के साथ निकाह कर रही हैं. उनके निकाह का वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. हाल ही में उनके हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं. उनकी हल्दी की तस्वीरें ट्रेंड  हो रही थीं. एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे थे और अब सना की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मेहंदी सेरेमनी के दौरान दुल्हन बनने वाली सना ग्रेन कलर के लहंगे में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

Photo Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर  वायरल हो रही इन तस्वीरों में मेहंदी सेरेमनी के लिए सना ने ग्रीन रंग का लहंगा पहना हुआ हैं. इन तस्वीरों में उनकी मुस्कराहट उनकी ख़ुशी को बयान कर रही है.

सना ने अपने लुक को सेम कलर की जूलरी कम्पलीट किया है. यहां तक की मांग टीका को सना  ने मिस नहीं किया है. मांग टीका पहने हुए सना बहुत प्यारी लग रही है.

ग्लोवी मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने आंखों पर शिमरी आई शैडो ऑप्शन चुना है. सना ने काजल और आई लाइनर की जगह सिर्फ मस्कारा अप्लाई किया है.

दूल्हे के रूप में इमाद ऑफ-व्हाइट नेहरू-कोट और सफेद कुर्ता पायजामा में नज़र आए. इन तस्वीरों में सना और इमाद दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं.

 यह तस्वीरें दिव्या दृष्टि को स्टार अध्विक महाजन और उनकी पत्नी ने शेयर की हैं, जो इस स्पेशल दिन में सना-इमाद के साथ मौज़ूद थे.

मेहंदी लगाते हुए सना और उनके फ्रेंड्स का वीडियो

एक्टर अध्विक महाजन ने सना के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अध्विक  ने कैप्शन लिखा, ‘फाइनली अब वो पल आ ही गया है, जिसका हम सब बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. मैं बता नहीं सकता कि मैं अपनी डार्लिंग बेस्टी @sana_sayyad29 को जेंटलमैन और स्वीटहार्ट @imzi995 के साथ शादी करते हुए देख रहा हूं. आप दोनों को जीवनभर के लिए बहुत-बहुत प्यार और शुभकामनाएं. इन तस्वीरों में सना पर हल्दी लगी हुई है.

और भी पढ़ें; हल्दी की रस्म के साथ शुरू हुआ टीवी एक्ट्रेस सना सैयद का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, देखें इनसाइड तस्वीरें (TV Actress Sana Sayyad Starts Pre-Wedding Celebration With Haldi Ceremony, See Inside Photos)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli