टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह (Divya Seth Shah) की बेटी और सुषमा सेठ की नातिन मिहिका शाह (Mihika Shah) का 5 अगस्त को अचानक निधन हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुखार आने के बाद उन्हें दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनका निधन हो गया था. मिहिका की उम्र सिर्फ 24 साल थी. कम उम्र में बेटी को खोने के बाद से ही दिव्या सेठ की पूरी दुनिया ही उजड़ गई है. वो बेटी को खोने के गम से उबर ही नहीं पा रही हैं और सोशल मीडिया पर लगातार मिहिका के साथ फोटो शेयर करके उन्हें याद (Divya Seth remembers daughter Mihika Shah) कर रही हैं.
अब बेटी के निधन के 20 दिन बाद दिव्या बेटी को याद कर एक बार फिर इमोशनल (Divya Seth gets emotional) हो गई हैं और बेटी को याद करते हुए दिल को छू लेनेवाला पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ हैप्पी मोमेंट वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो और मिहिका काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने जो लिखा है, उससे पढ़कर आपका भी कलेजा फट जाएगा. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जब बाबा और मैं भी चले जायेंगे (शायद वहीं जहां आप हैं). जो लोग आपसे मिले थे, आपको जानते थे, आपसे प्यार करते थे, वो सब उसे खूबसूरत लड़की को याद रखेंगे, जिसके चेहरे पर सनशाइन की तरह मुस्कुराहट रहती थी. वह प्यारी लड़की जो गाती थी, नाचती थी. वह दयालु लड़की, जिसने कभी किसी का दिल नहीं दिखाया, वो बहादुर लड़की जिसने सभी संवेदनशील प्राणियों को गले लगाया.
वह पवित्र आत्मा जिसके पास अवर्णनीय चमक थी. जिस किसी ने भी तुम्हारे बारे में सुना होगा वो तुम्हें कभी भी नहीं भूल पाएगा. तुम सबकी यादों में हमेशा जिंदा रहोगी. मुझे यकीन है मेरी मिहिका…” इसी के साथ उन्होंने दिल टूटनेवाली इमोजी भी शेयर की है.
दिव्या की इस पोस्ट ने फैंस को रुला दिया है. फैंस और कई सेलेब्स इस दुख की घड़ी में एक्ट्रेस का हौंसला भी बढ़ा रहे हैं और उन्हें हिम्मत देने की कोशिश कर हैं.
बता दें कि कई पॉपुलर टीवी शो हम लोग, बनेगी अपनी बात और फिल्म दिल धड़कने दो के लिए मशहूर दिव्या सेठ की बेटी का 5 अगस्त को निधन हो गया था. मिहिका की अचानक मौत ने दिव्या और उनके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. मिहिका सिर्फ 24 साल की थीं.
‘ये रिश्ता क्या केहलाता है’ या मालिकेने घराघरात पोहचलेली अभिनेत्री म्हणजे हिना खान. या तिला…
झांसी की रानी, बालवीर, देवों के देव महादेव जैसे टीवी शोज़ फेम यंग और टैलेंटेड…
खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की…
छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर सीरियल करिश्मा का करिश्मा (Karishma Ka Karishma) में अहम किरदार…
भारतीय क्रिकेट संघाचा माजी खेळाडू विनोद कांबळी याच्या आयुष्यातील कठीण काळ सध्या सुरु आहे. विनोद…
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिछले काफी समय से फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) को लेकर…