अंधकार पर प्रकाश की जीत के पर्व दीपावली की आज हर तरफ धूम मची हुई है. क्या आम, क्या खास, हर कोई बस दिवाली के जश्न में सराबोर नज़र आ रहा है.वैसे तो हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में दीयों के इस पर्व को खास बनाने की कोशिश करता है, लेकिन बॉलीवुड और टेलीविज़न हस्तियों के दिवाली सेलिब्रेशन पर हर किसी की निगाहें टिकी होती हैं. बात करें टेलीविज़न के सितारों के दिवाली सेलिब्रेशन की तो टीवी की क्वीन एकता कपूर ने जहां ग्रैंड पार्टी होस्ट की तो वहीं टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्रियों ने ट्रेडिशनल अवतार में हर किसी का दिल जीत लिया. चलिए देखते हैं अनीता हसनंदानी से लेकर मौनी रॉय तक, टीवी की उन हसीनाओं की एक झलक जो ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आईं.
मौनी रॉय
सबसे पहले अगर हम बात करें टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय की तो दिवाली पर उनका लुक देखते ही बना. एक्ट्रेस ने छोटी दिवाली के खास अवसर पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ट्रेडिशन ऑउटफिट में बला की खूबसूरत नज़र आईं. यह भी पढ़ें: एकता कपूर की शानदार दिवाली पार्टी 2021: मौनी रॉय, हिना खान, इब्राहिम अली, कार्तिक आर्यन व करिश्मा तन्ना ने जमाया रंग, पर महफ़िल की जान बनें सलमान खान! (Ekta Kapoor’s Diwali Bash 2021: Hina Khan, Mouni Roy, Ibrahim Ali, Kartik Aaryan, Salman Khan & Other Celebs Stun At Party)
अनीता हसनंदानी
दिवाली पर अनीता हसनंदानी जहां लाल रंग के सलवार सूट में नज़र आईं तो वहीं उनके पति रोहित रेड्डी व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखे. अनीता ने अपनी तस्वीरों के साथ एक नोट में लिखा है- नहीं, आप मेरे चौकीदार को अपने फोटोग्राफर के रूप में नहीं हायर कर सकते, वो सिर्फ और सिर्फ मेरा है. मेरे और मेरे उनके तरफ से दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रिधिमा पंडित
‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम रिधिमा पंडित ने दिवाली पर अपने ट्रेडिशन अवतार से सबके दिलों को जीत लिया. एक्ट्रेस इस खास अवसर पर यलो कलर के लहंगे और दुपट्टे में नज़र आईं. उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैन्स को दिवाली की बधाई दी है.
उर्वशी ढोलकिया
‘कसौटी ज़िंदगी की’ से घर-घर में कोमोलिका के तौर पर मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का भी दिवाली उत्सव के पहले दिन पारंपरिक अंदाज़ देखने को मिला. एक्ट्रेस ने धनतेरस पर यलो कलर के ट्रेडिशन सूट में अपनी कुछ फोटोज़ शेयर कीं और फैन्स को इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं. यह भी पढ़ें: #दिवाली 2021: फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर रखी दिवाली डिनर पार्टी, जाह्नवी-ख़ुशी कपूर, सारा अली खान और रेखा ने बढ़ाई पार्टी की शोभा, देखें तस्वीरें (Janhvi-Khushi Kapoor, Sara Ali Khan And Rekha Graced Manish Malhotra’s Diwali Dinner Party)
क्रिस्टल डिसूजा
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा का दिवाली पार्टी पर ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. टीवी की क्वीन एकता कपूर की दिवाली पार्टी में क्रिस्टल ट्रेडिशनल लहंगे में नज़र आईं. एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इसके साथ कैप्शन लिखकर सबको दिवाली की बधाई दी है.
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…
साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…
महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…