Categories: FILMTVEntertainment

एकता कपूर की शानदार दिवाली पार्टी 2021: मौनी रॉय, हिना खान, इब्राहिम अली, कार्तिक आर्यन व करिश्मा तन्ना ने जमाया रंग, पर महफ़िल की जान बनें सलमान खान! (Ekta Kapoor’s Diwali Bash 2021: Hina Khan, Mouni Roy, Ibrahim Ali, Kartik Aaryan, Salman Khan & Other Celebs Stun At Party)

दिवाली का दिन हो और एकता कपूर की दिवाली पार्टी न हो, ऐसा भला हो सकता है क्या कभी? इस साल भी एकता कपूर ने अपनी दिवाली पार्टी बेहद शानदार अंदाज़ में दी और उनकी पार्टी में शामिल होकर तमाम सितारों ने खूब लगाया ग्लैमर का तड़का!

काफ़ी दिनों बात ये सभी सेलेब्स एक साथ नज़र आए. इस पार्टी की तस्वीरें काफ़ी वायरल हो रही हैं, क्योंकि सभी सितारे इतने खूबसूरत जो नज़र आ रहे थे.

मौनी रॉय से लेकर हिना खान, अनीता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, क्रिस्टल डिसूज़ा, रिधिमा पंडित, आशा नेगी तक ने इस महफ़िल की रौनक़ बढ़ाई, लेकिन सबकी निगाहें तब उसी तरफ़ चली गईं जब पार्टी में पहुंचे सलमान खान. सलमान को गेट के पास मीडिया और फैंस ने ही पूरी तरह घेर लिया था. सलमान के अलावा सैफ़ के बेटे इब्राहिम अली खान भी पार्टी में नज़र आए.

प्रोड्यूसर करण राज कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पिक्स शेयर की हैं, जिसमें करिश्मा, इब्राहिम अली और एकता नज़र आ रहे हैं.

बाक़ी सेलेब्स ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की हैं. करिश्मा इस आउट फिट में बेहद हसीन नज़र आ रही थीं, वहीं मौनी रॉय ने भी बेबी पिंक कलर का लहंगा पहनकर आग लगा दी…

हिना खान ने डीप नेकलाइन का वाइब्रेंट ब्लू कलर का लहंगा पहन ग्लैमर का तड़का लगाया…

क्रिस्टल डिसूज़ा से लेकर अन्य सितारे सिल्वर, ग्रे या वाइट आउट फिट में नज़र आए तो वहीं अनीता हसनंदानी ने लाल रंग में महफ़िल लूट ली…

वहीं सलमान खान के आते ही पार्टी के अंदर भी और बाहर भी रौनक़ बढ़ गई…

इसके अलावा कार्तिक आर्यन, तुषार कपूर, रिद्धि डोगरा, करण पटेल, आफ़ताब शिवदसानी जैसे सेलेब्स भी पार्टी की शान बढ़ाते नज़र आए!

Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani

यह भी पढ़ें: दिवाली पर बच्चों को पटाखे फोड़ने से न रोकें, सद्गुरू ने कहा… प्रदूषण के प्रति अचानक सतर्कता दिखानेवाले गाड़ी की बजाय पैदल चलें, कंगना रनौत बोलीं- पर्यावरण कार्यकर्ताओं को मिला सटीक जवाब! (‘Perfect Answer To Diwali Activists…’ Kangana Ranaut Supports Sadhguru On Allowing Kids To Burst Firecrackers)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli