Interior

दिवाली क्लीनिंग टिप्स (Diwali Cleaning Tips)

दिवाली (Diwali) के दिन आपके घर (Home) का हर कोना, हर दरो-दीवार ख़ुशियों के रंग से जगमगाते रहें, इसीलिए हम लेकर आए हैं कंप्लीट क्लीनिंग गाइड (Complete Cleaning Guide). यहां हमने लिविंग रूम से लेकर, किचन, बेडरूम व बाथरूम के ईज़ी क्लीनिंग टिप्स बताए हैं. तो क्यों न आप भी इन्हें आज़माकर अपने घर ख़ुशियों का स्वागत करें.

शुरुआत करें वॉर्डरोब से

  • वॉर्डरोब के सारे कपड़े निकालकर बाहर रखें और उन्हें तीन हिस्सों में बांटें. एक जिन्हें रखना है, दूसरा जो निकाल देने हैं और तीसरा जिनकी ऱफू या ऑल्टरेशन वगैरह करानी है.
  • आलमारी की धूल-मिट्टी और कोनों को साफ़ करने के लिए कपड़े पर थोड़ा-सा व्हाइट विनेगर छिड़ककर क्लीन करें.
  • कपड़ों को आप कलर्स के मुताबिक़ भी अरेंज कर सकते हैं. लड़कियां इंडियन, वेस्टर्न और इनरवेयर्स के मुताबिक़ कपड़े ऑर्गेनाइज़ करके रखें और लड़के फॉर्मल और कैजुअल के अनुसार रखें.
  • हैवी कपड़ों को पैक करके ट्रंक में रख दें. उसमें नेपथ्लीन बॉल्स ज़रूर डालें.

लिविंग रूम

  •  सफ़ाई की शुरुआत डस्टिंग से करें. दीवारों पर लगे फोटोफ्रेम्स और आर्टवर्क को मुलायम कपड़े से साफ़ कर लें. दीवारों के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए गुनगुने पानी में 1/4 टीस्पून डिटर्जेंट डालकर कपड़े से क्लीन कर लें.
  • व्हाइट विनेगर मल्टीपर्पज़ क्लीनर है. वुडन फर्नीचर को साफ़ करने के लिए एक कप पानी में तीन टेबलस्पून विनेगर मिलाकर कपड़े से फर्नीचर साफ़ करें.
  • फर्नीचर को पॉलिश करने के लिए समान मात्रा में विनेगर और ऑलिव ऑयल को मिलाएं. उसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर सोल्यूशन तैयार करें. कपड़े में डुबोकर फर्नीचर को पॉलिश करें.
  • पीतल के डेकोरेटिव पीसेस को इमली के पेस्ट से साफ़ करें, उनकी चमक लौट आएगी.
  • ग्लास की खिड़कियां, टेबल, डेकोरेटिव आइटम्स या फिर मिरर को साफ़ करने के लिए चार कप पानी में दो टीस्पून चाय की पत्ती डालकर उबालें. ठंडा होने पर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर ग्लास पर स्प्रे करें और पुराने अख़बार से पोंछकर साफ़ करें.
  • समान मात्रा में व्हाइट विनेगर और पानी को मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें. ग्लास पर स्प्रे करके पुराने अख़बार से पोंछें, ग्लास चमक उठेगा.
  • सोफासेट कवर को गुनगुने पानी में डालकर धोएं. घर को फेस्टिव लुक देने के लिए नया कवर भी लगा सकते हैं.
  • पंखों, लाइट्स और इलेक्ट्रिक स्विचेज़ को अनदेखा न करें. डिटर्जेंट पानी के घोल सेे साफ़ करें. बाद में साफ़ कपड़े से पोछें.
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, जैसे- कंप्यूटर, टीवी, म्यूज़िक सिस्टम आदि को मुलायम कपड़े से साफ़ करें. आप चाहें, तो कंप्रेस्ड एयर कैन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • एक बाल्टी पानी में फ्लोर क्लीनर या नमक मिलाकर फ़र्श साफ़ करें. सफ़ाई के साथ-साथ यह घर की निगेटिव एनर्जी भी दूर करता है.

किचन

  • एक-एक करके रैक के सभी डिब्बों को निकालकर बाहर रखें. उसमें से एक्सपायर्ड और ग़ैरज़रूरी चीज़ें फेंक दें.
  • विनेगर में कपड़ा डुबोकर किचन प्लेटफॉर्म साफ़ करें. सफ़ाई के साथ-साथ कीटाणु भी ख़त्म हो जाते हैं.
  • गुलाबजल में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर किचन प्लेटफॉर्म साफ़ करने से सफ़ाई के साथ-साथ अच्छी ख़ुशबू भी आती है.
  • टाइल्स के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए तारपीन के तेल में नमक मिलाकर साफ़ करें.
  • टाइल्स पर ब्लीचिंग पाउडर लगाकर रातभर छोड़ दें. सुबह कपड़े से रगड़कर साफ़ कर लें, टाइल्स चमक उठेंगी.
  • किचन की टाइल्स पर पड़े दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए 2 कप गरम पानी में 2 कप व्हाइट विनेगर मिलाकर दाग़वाली जगह पर डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर ब्रश से रगड़कर साफ़ कर लें.
  • किचन की सिंक अगर जाम हो गई हो, तो नमक और बेकिंग सोडा समान मात्रा में लेकर सिंक की छेद में डाल दें. थोड़ी देर बाद 1 टीस्पून डिटर्जेंट डालें. 15 मिनट बाद गरम पानी की तेज़ धार डालें और फिर ठंडा पानी डालें. सिंक बिल्कुल साफ़ हो जाएगी.
  • रोज़ाना सिंक की सफ़ाई के लिए बेकिंग सोडा छिड़ककर नींबू के छिलके से रगड़कर साफ़ करें.
  • फ्रिज को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा से बेहतरीन कुछ भी नहीं. गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा डालकर पूरे फ्रिज को अंदर-बाहर से साफ़ करें. सफ़ाई के बाद फ्रिज के कोने में एक छोटे डिब्बे में बेकिंग सोडा डालकर रख दें, ताकि फ्रिज से महक न आए.
  • 1 लीटर पानी में आधा कप विनेगर मिलाकर सोल्यूशन बनाएं. इसमें कपड़ा डुबोकर पूरा फ्रिज क्लीन करें. फ्रिज क्लीनिंग का यह एक बढ़िया सोल्यूशन है.
  • अवन/माइक्रोवेव को साफ़ करने के लिए एक नींबू को काटकर उसमें रख दें और रातभर अवन का दरवाज़ा खुला छोड़ दें. सुबह 5 मिनट के लिए ऑन करें और ठंडा करके क्लीन करें. सारी गंदगी और महक निकल जाएगी.
  • 3 ग्लास पानी में 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाएं. इससे माइक्रोवेव की सफ़ाई करें.
  • गैस स्टोव के दाग़-धब्बों को छुड़ाने के लिए साबुन-पानी से साफ़ कर लें.
  • गैस के बर्नर और नॉब को साफ़ करने के लिए गरम पानी में डिटर्जेंट मिलाकर ब्रश की मदद से क्लीन करें.
  • एक्ज़ॉस्ट फैन और चिमनी के ग्रीसी दाग़ों के लिए डिटर्जेंट-पानीवाले सोल्यूशन में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं. इससे ये अच्छी तरह साफ़ हो जाएंगे.
  • कैबिनेट्स पर पड़े तेल के ज़िद्दी दाग़ों को साफ़ करने के लिए विनेगर बेस्ट ऑप्शन है. अगर दाग़ हल्के हैं, तो विनेगर में थोड़ा पानी मिलाएं, वरना स़िर्फ विनेगर इस्तेमाल करें.

और भी पढ़ें: होम अप्लायंसेस के लिए 27 होममेड सोल्यूशन्स (27 Homemade Solution For Home Appliance)

बाथरूम और टॉयलेट 

  • टॉयलेट-बाथरूम में रैक्स पर रखी सभी चीज़ों को उतारकर छांट लें. उनमें से एक्सपायर्ड/ग़ैरज़रूरी चीज़ें हटा दें और काम की चीज़ों को करीने से सजाकर रखें.
  • टॉयलेट पॉट को क्लीन करने के लिए टॉयलेट क्लीनर की बजाय आप एंटासिड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दो-तीन एंटासिड की गोलियां पॉट में डालकर 15 मिनट रखें, फिर ब्रश से क्लीन कर दें.
  • सॉफ्ट ड्रिंक्स भी टॉयलेट पॉट को क्लीन करने के लिए बेहतरीन क्लीनर का काम करती हैं. कोला फ्लेवर की सॉफ्ट ड्रिंक डालकर थोड़ी देर बाद क्लीन कर लें.
  • टाइल्स को साफ़ करने के लिए दो कप पानी में दो टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर टाइल्स पर छिड़कें. थोड़ी देर बाद ब्रश से रगड़कर साफ़ कर दें.
  • वॉश बेसिन को चमकाने में भी बेकिंग सोडा आपकी मदद करेगा. बेसिन पर सोडा छिड़ककर 10 मिनट रहने दें. ब्रश से रगड़कर साफ़ कर दें.
  • ब्रश होल्डर, सोप होल्डर और बाकी चीज़ों को भी ब्रश की मदद से अच्छी तरह साफ़ करें.

 बेडरूम    

  • स्टोरेजवाला बेड है, तो उसके भीतर की सभी चीज़ें निकालकर ग़ैरज़रूरी सामान निकाल दें. कपड़े से पोंछकर क्लीन करें.
  • खिड़कियों के परदे निकालकर ग्रिल को साबुन-पानीवाले सोल्यूशन से साफ़ करें.
  • परदों, बेडशीट्स, चादर और रज़ाई-गद्दों के कवर्स निकालकर गरम पानी में डालकर धो लें.

और भी पढ़ें: 40+ क्विक होम क्लीनिंग टिप्स(40+ Quick Home Cleaning Tips)

                             – रेनू सिंह  

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli