जीवन में धन की कमी कभी न हो इसलिए धनतेरस के दिन ऐसी चीजें खरीदी जाती हैं, जिनसे जीवन में वैभव आता है. धनतेरस के दिन सही समय यानी शुभ मुहूर्त पर खरीददारी की जाती है, ताकि जीवन में कभी धन की कमी न हो. धनतेरस में किस राशि वाले कौन सी धातु खरीदें, कौन सी चीजें खरीदने से हो सकती है धनहानि, धनतेरस पर कौन सी राशि वाले लोग डायमंड न खरीदें, कौन सा रंग न खरीदें, धनतेरस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं पं. राजेंद्र जी.
जानें धनप्राप्ति के अचूक उपाय:
1) धनतेरस के दिन रसोई में जो भी भोजन बना हो, वह धनतेरस से नित्य पांच दिन तक गाय को खिलाने से धन की वृद्धि होती है.
2) धनतेरस के दिन हीरा ख़रीदना शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन हीरा ख़रीदें.
3) चांदी का सिक्का या बर्तन ख़रीदना भी शुभ माना जाता है. लक्ष्मी पूजन के लिए चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति भी ख़रीदकर उनकी पूजा करें. उन्हें नियमित धूप दिखाएं. ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है.
4) धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदें. ये धन के प्रतीक माने जाते हैं. लक्ष्मी पूजन में देवी को धनिया अर्पित करने के बाद बगीचे में बो दें. कुछ को तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
5) धनतेरस के दिन लाल वस्त्र व शृंगार की वस्तु ख़रीदकर उन्हें उपहार में दें.
6) धनतेरस के दिन स़फेद चीज़ों का दान करने से आर्थिक लाभ होता है.
7) धनतेरस के दिन बहेड़े की जड़ और शंखपुष्पी की जड़ लाकर चांदी के डिब्बे में रखकर लक्ष्मी जी के साथ पूजन करें. धन के मार्ग खुलेंगे.
8) धनतेरस के दिन पूजा के बाद प्राण प्रतिष्ठित दक्षिणावर्ती शंख के चारों तरफ़ अष्ठगंध से श्री लिखें. इससे धन संबंधी चिंता ख़त्म होती है.
9) धनतेरस के दिन पीतल का लोटा अवश्य ख़रीदें. इससे स्वास्थ्य में वृद्धि होती है और रोग नहीं सताते.
10) धनतेरस के दिन घर में धनवंतरि हवन करें, इससे घर में सभी को स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
11) धनतेरस से पांच दिन तक पैसे का व्यवहार न करें, स्वास्थ्य हेतु मदद कर सकते हैं.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…