Rangoli Designs

दिवाली स्पेशल रंगोली: सीखें फेस्टिवल स्पेशल 5 रंगोली डिज़ाइन्स (Diwali2020 Rangoli: Learn 5 Easy And Innovative Festival Rangoli Designs)

हमारे देश में त्योहारों में घर सजाने के साथ-साथ रंगोली लगाने की भी परंपरा है. दीपावली के शुभ अवसर पर सभी लोग घर को दीयों से सजाने के साथ ही घर में रंगोली भी ज़रूर लगाते हैं. दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर लोग माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए रंगोली बनाते हैं. रंगोली लगाना एक कला है और प्रैक्टिस से ये कला और भी निखरती जाती है. आप भी दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली लगाना चाहती हैं, तो हम आपको बता रहे हैं फेस्टिवल स्पेशल 5 आसान और आकर्षक रंगोली डिज़ाइन्स बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका. दीपावली पर्व पर आप भी इन 5 आसान और आकर्षक रंगोली डिज़ाइन्स से घर सजाएं.

दीपावली में कहां-कहां बनाएं रंगोली?
दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली लगाने से घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है इसलिए दीपावली में घर में रंगोली जरूर लगाएं. दीपावली में रंगोली लगा लेना ही काफी नहीं है, आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि दीपावली में घर में कहां-कहां रंगोली लगाना शुभ होता है. दीपावली के दिन मुख्य द्वार के सामने/आस-पास, पूजा घर और तुलसी के गमले के पास रंगोली ज़रूर बनाएं.

1) सीखें आसान और सुंदर बॉर्डर रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Learn Very Innovative And Beautiful Border Rangoli Design)

दीपावली में रंगोली के लिए कौन-से रंग चुनें?
दीपावली में रंगोली के लिए कौन-से रंगों का चुनाव शुभ होता है, ये जानना भी जरूरी है. दीपावली में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन-से रंगों का चुनाव करें? आइए, हम आपको बताते हैं.

2) सीखें स्पाइरल फ्लोरल रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Learn Easy Spiral Floral Rangoli Design)

* यदि घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है, तो रंगोली बनाते वक़्त पीले रंग का अधिक इस्तेमाल करें.
* मुख्य द्वार उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में है, तो हरे और पीले रंग से रंगोली बनाएं.

3) सीखें आसान और आकर्षक गणपति रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Easy And Innovative Ganpati Rangoli Design)

यह भी देखें: एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तरीक़ा (How To Make Acrylic Rangoli)

* दक्षिण-पूर्व दिशा वाले मुख्य द्वार पर लाल रंग से रंगोली बनाएं.
* यदि मुख्य द्वार दक्षिण, दक्षिण-पश्‍चिम या पश्‍चिम दिशा में है, तो रंगोली बनाने के लिए लाल और नीला रंग चुनें.

4) सीखें आसान और सुंदर सर्कल रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Learn Quick And Easy Circle Rangoli Design)

* रंगोली बनाने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल ज़रूर करें. यह अत्यंत शुभ होता है.
* बाज़ार में मिलने वाली रंगोली ख़रीदने की बजाय घर में ही रंगोली का रंग बनाएं, जैसे- स़फेद रंग के लिए चावल का आटा, पीले रंग के लिए बेसन का इस्तेमाल करें.

5) सीखें आसान और इनोवेटिव बॉर्डर रंगोली डिज़ाइन बनाना, देखें वीडियो (Learn Super Innovative And Easy Border Rangoli Design)

* बाज़ार में उपलब्ध रेडीमेड रंगोली जिसमें माता लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा बनी हो, उसे भूल से भी ज़मीन पर न चिपकाएं.
* इसी तरह फर्श पर रंगोली से स्वस्तिक या ओम बनाने की ग़लती भी न करें.

यह भी देखें: 5 दिवाली स्पेशल क्विक एंड ईज़ी रंगोली डिज़ाइन (5 Quick And Easy Rangoli Designs For Diwali)
Kamla Badoni

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli