- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तर...
Home » एक्रेलिक रंगोली बनाने का आस...
एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तरीक़ा (How To Make Acrylic Rangoli)

एक्रेलिक रंगोली (Acrylic Rangoli) बनाने का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप सीखना चाहते हैं, तो अब आपको इसके लिए किसी क्लासेस में जाने की ज़रूरत नहीं है. आपको एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तरीक़ा सिखाने के लिए हम लेकर आए हैं एक्रेलिक रंगोली ट्यूटोरियल (Tutorial). इस वीडियो को देखकर आप एक्रेलिक रंगोली बनाने का आसान तरीका सीख सकते हैं. दीपावली में रंगोली लगाने का विशेष महत्व है. दीपावली में रंगोली लगाना शुभ माना जाता है इसीलिए सभी लोग घर में दिवाली में रंगोली ज़रूर लगाते हैं. यदि आपके पास रोज़ रंगोली बनाने का समय नहीं है, तो आप पहले से ही एक्रेलिक रंगोली बनाकर अपने घर को नए अंदाज़ से सजा सकते हैं. घर पर कैसे बनाएं एक्रेलिक रंगोली? आइए, हम आपको बताते हैं.
यह भी देखें: DIY घर पर बनाएं ख़ूबसूरत एक्रेलिक रंगोली (DIY- Easy To Make Decorative Acrylic Rangoli)
एक्रेलिक रंगोली बनाने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
1) एक्रेलिक डिज़ाइन पीसेस
2) ग्रीन कुंदन
3) रेड कुंदन
4) गोल्डन बॉल चेन
5) फैब्रिक बॉन्ड
6) कैंची