Categories: TVEntertainment

‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह ने नोरा फतेही के सॉन्ग ‘छोड़ देंगे’ पर लगाया गज़ब का ठुमका, डांस का वीडियो हुआ वायरल (‘Diya Aur Baati Hum’ fame Deepika Singh Dances on Nora Fatehi’s Song Chhor Denge, Video Goes Viral)

टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज़ व वीडियोज़ को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इसी कड़ी में दीपिका ने अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नोरा फतेही के सॉन्ग ‘छोड़ देंगे’ पर ठुमके लगाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

संध्या बिंदणी ऊर्फ दीपिका सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो नोरा फतेही के सुपरहिट सॉन्ग छोड़ देंगे पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. वीडियो में उनके डांस मूव्स को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी डांस की जमकर सराहना कर रहे हैं. ट्रेडिशनल अवतार में डांस करती दीपिका का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए एक्ट्रेस के टैलेंट की खुलकर तारीफ कर रहे हैं.

इस वीडियो में दीपिका सिंह लॉन्ग कुर्ती और प्लाज़ो पैंट में नज़र आ रही हैं. अपने इस अवतार में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस अवतार के साथ एक्ट्रेस ने ओपन हेयर स्टाइल रखा है और उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा है. अपने डांस वीडियो के अलावा दीपिका ने इसी अवतार में अपनी कुछ फोटोज़ भी शेयर की हैं, जिसे फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि दीपिका अक्सर अपने डांस वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इससे पहले हाल ही में दीपिका ने दो वीडियो पोस्ट किए हैं, एक वीडियो में दीपिका ‘देसी गर्ल’ गाने पर ठुमके लगा रही हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में वो ‘तरसती है निगाहें’ सॉन्ग पर एक्ट करती दिख रही हैं. वीडियो में दीपिका सिल्वर कलर की साड़ी में अपने जलवे बिखेरती हुई नज़र आ रही हैं. उनके दोनों वीडियो को फैन्स ने अपना खूब प्यार दिया है.

दीपिका के करियर की बात करें तो उन्होंने साल स्टार प्लस के हिट शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी का किरदार निभाया था. संध्या बिंदणी की भूमिका में दीपिका एक आईपीएस ऑफिसर बनी थीं, जो अपने परिवार को संभालते हुए अपने सपने को साकार करती हैं.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

दीपिका ने साल 2011 से 2016 तक इस सीरियल में संध्या राठी की भूमिका निभाई थी. इसके बाद साल 2018 में उन्हें वेब सीरीज़ ‘द रियल सोलमेट’ में देखा गया था. वहीं कलर्स टीवी के शो ‘कवच…महाशिवरात्रि’ में भी दीपिका दमदार भूमिका में नज़र आ चुकी हैं.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2 मई 2014 को टेलीविज़न शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी. दोनों की शादी में इस शो के सभी स्टार कास्ट शामिल हुए थे. बता दें कि रोहित राज गोयल सीरियल ‘दीया और बाती हम’ के डायरेक्टर थे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. इस कपल का एक बेटा भी है और दोनों अपने बेटे के साथ ज़िंदगी के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli