दिवाली के दिन बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका सिंह-रणवीर सिंह (Deepika Singh Ranveer Singh) ने दिवाली के दिन फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. बेटी के जन्म के दो महीने दिवाली के दिन उन्होंने बेटी का नाम अनाउंस कर (Deepika Singh Ranveer Singh Announce Daughter’s Name) दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक (Deepika Shares First Glympse Of Baby Girl) भी शेयर की है. फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है.
दीपिका सिंह-रणवीर सिंह 6 सितंबर को पैरेंट्स बने थे. दीपिका ने बेबी गर्ल को वेलकम किया था. तभी से फैंस को बेबी की एक झलक देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. आखिर बेटी के जन्म के दो महीने बाद उन्होंने बेटी का नाम रिवील कर दिया है. इसके लिए उन्होंने दिवाली का खास दिन चुना और सोशल मीडिया पर उनका नाम अनाउंस कर दिया है.
दीपिका ने लक्ष्मी पूजन के दिन अपने घर की लक्ष्मी की फोटो भी शेयर की है और कैप्शन में उसका नाम बताया है. दीपिका ने लिखा, “दुआ पादुकोण सिंह (Dua Padukone Singh). दुआ का अर्थ है प्रार्थना, क्योंकि हमारी बेटी हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारा दिल प्यार और ग्रेटिट्यूड से भरा हुआ है.” दीपिका ने अपने लक्ष्मी के पैर की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो लाल रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रही हैं.
दीपिका के इस पोस्ट पर अब फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स में रिएक्शन दे रहे हैं. आलिया भट्ट से लेकर डायना पेंटी तक ने दीपिका की पोस्ट पर रिएक्ट किया है और उन्हें भर भरकर बधाइयां दे रहे हैं.
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…