Entertainment

इस बीमारी की वजह से शिल्पा शेट्टी का बार-बार हो जाता था मिसकैरेज, सरोगेसी के जरिए बनीं दूसरी बार मां (Due to this Disease, Shilpa Shetty Used to have Frequent Miscarriages, Became a Mother Second Time Through Surrogacy)

बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी को अपने बेटे वियान के जन्म के बाद दूसरे बच्चे के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा था. इतना ही नहीं, दूसरी बार मां बनने के लिए उन्हें सरोगेसी का सहारा लेना पड़ा था. ऐसे में जब शिल्पा शेट्टी साल 2020 में सरोगेसी के ज़रिए बेटी की मां बनी थीं, तब बहुत से लोगों ने उनसे यह सवाल किया था कि दूसरी बार मां बनने के लिए आखिर उन्होंने यह रास्ता क्यों अपनाया? उस दौरान शिल्पा ने बताया था कि एक बीमारी से पीड़ित होने के चलते उनका बार-बार मिसकैरेज हो जाता था, इसलिए उन्हें यह रास्ता अपनाना पड़ा.

दरअसल, एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि बेटे वियान के जन्म के बाद वो लंबे समय तक दूसरे बच्चे के लिए ट्राई कर रही थीं. एक्ट्रेस की मानें तो वो APLA नाम की एक बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके चलते जब भी वो प्रेग्नेंट होतीं तो उनका मिसकैरेज हो जाता है और ऐसा उनके साथ कई बार हुआ. यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी से लेकर दिव्या कुमार खोसला तक, अपने पतियों की वजह से शर्मिंदगी झेल चुकी हैं ये अभिनेत्रियां (From Shilpa Shetty to Divya Kumar Khosla, These Actresses have Faced Embarrassment Due to Their Husbands)

शिल्पा की मानें तो वो नहीं चाहती थीं कि उनके बेटे वियान अकेले रहें, इसलिए उन्होंने एक बेबी गोद लेने का प्लान भी किया. हालांकि बेबी गोद लेने में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शिल्पा की मानें तो उन्होंने गोद लेने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन CARA के साथ विवाद की वजह से ईसाई मिशनरी बंद हो गई.

दूसरे बच्चे के लिए शिल्पा ने करीब चार साल तक इंतज़ार किया और इस इंतज़ार की वजह से उनके स्वभाव में काफी चिड़चिड़ापन आ गया था. ऐसे में उन्होंने दूसरी बार मां बनने के लिए सरोगेसी का फैसला किया. हालांकि सरोगेसी कराना भी शिल्पा के लिए आसान नहीं था, क्योंकि सरोगेसी के लिए उन्होंने कई बार कोशिश की, तब कही जाकर बेटी समीशा का जन्म हो सका. यह भी पढ़ें: अपनी हर गर्लफ्रेंड से शादी का वादा करते थे अक्षय कुमार, दिल टूटने के बाद शिल्पा शेट्टी ने खोली थी पोल (Akshay Kumar used to Promise Marriage to Each of His Girlfriends, Shilpa Shetty Opened up After Heartbreak)

शिल्पा ने यह भी बताया था कि कई साल तक दूसरे बच्चे के लिए ट्राई करते-करते वो काफी परेशान हो गई थीं और कामयाबी न मिल पाने के चलते परेशान होकर उन्होंने दूसरे बच्चे की उम्मीद तक खो दी थी. गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी और शादी के तीन साल बाद उन्होंने बेटे वियान को जन्म दिया था. वियान के जन्म के करीब 8 साल बाद 2020 में शिल्पा सरोगेसी के ज़रिए दूसरी बार मां बनीं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कविता- अतीत (Poetry- Ateet)

अतीत की ओरकिवाड़मज़बूती से भेड़और विस्मृति की चादर ओढ़मैं तो लगभग सो ही चुकी थीओ…

November 26, 2024

कहानी- इलाज (Short Story- Ilaj)

"विनय, क्या हुआ है मनीषा को? तुमसे लड़ाई हुई है क्या?.. रस्में तो सब हो‌…

November 26, 2024

8 स्किन प्रॉब्लम्स, 25+ होम रेमेडीज़ (8 Skin Problems, 25+ Home Remedies)

बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…

November 26, 2024

अभिनेत्री अनुषा दांडेकरने वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देत भूषणवरील प्रेमाची दिली कबुली… (Anusha Dandekar Shared Romantic Video With Bhushan Pradhan On His Birthday)

अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…

November 26, 2024

अभिनेता अक्षय आठरेचा सोशल मीडिया स्टार ते अभिनेता हा प्रवास आहे खास, युवकांसाठी तो ठरतोय आयडॉल (Actor Akshay Aathre journey from social media star to actor is special, he is becoming an idol for the youth)

पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…

November 26, 2024
© Merisaheli