Categories: FILMEntertainment

Dussehra 2021: कंगना रनौत, करीना, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड स्टार्स ने दी ऐसे दी दशहरा की शुभकामनाएं (Dussehra-2021: From Kangana Ranaut, kareena To Amitabh Bachchan- These Bollywood Stars Wish Fans Happy Dussehra)

आज पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. आइए जानें किसने क्या लिखे.

कंगना रनौत

दशहरा विश करने के लिए कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा कि ‘जीत हमेशा अच्छाई की होती है.’

अमिताभ बच्चन

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहनेवाले और फैंस के साथ हमेशा कनेक्टेड रहनेवाले बिग बी अमिताभ बच्चन ने दशहरा के खास अवसर पर अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. पोस्ट शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा “हैप्पी दशहरा”.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने दशहरे के मौके पर एक वीडियो शेयर करके फैन्स क दशहरा की शुभकामनाएं दीं. वीडियो में शिल्पा उसने कहती हैं कि देवी दुर्गा हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करें. आपको और आपके प्रियजनों को दशहरा की शुभकामनाएं.

अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने भी अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं है. जूनियर बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- प्रेम, शांति और ख़ुशियों के साथ, आपके जीवन में हमेशा सत्य की जीत हो. आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

करीना कपूर

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करके फैंस के लिए ‘हैप्पी दशहरा’ विश किया है.

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के बीच दशहरा की शुभकामनां दी और लिखा ‘दशहरा की शुभकामनाएं’.

परेश रावल

दशहरा पर परेश रावल ने भी दशहरे पर एक फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है विजयदशमी. इस फोटो के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “नवरात्रि का समापन दुर्गा विसर्जन के साथ होता है. आज मां जल में समाहित हो जाती हैं एवं भक्तगण मां से अगले वर्ष फिर आने की प्रार्थना करते हैं.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli