Beauty

अपनी उम्र से छोटी नज़र आने के लिए ऐसे करें मेकअप (Easy And Quick Makeup Tips To Look 10 Years Younger)

हर कोई अपनी उम्र से छोटा नज़र आना चाहता है. महिलाएं ख़ुशनसीब हैं कि वो सही मेकअप (Makeup) से अपनी उम्र आसानी से छुपा सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सही मेकअप से आप 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं मेकअप करने की वो टेकनीक, जिससे आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं.

10 साल छोटी नज़र आने के लिए ऐसे करें मेकअप की शुरुआत

* मेकअप की शुरुआत मॉइश्‍चराइज़र से करें यानी सबसे पहले मॉइश्‍चराइज़र लगाएं.

* फिर अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. गोरी नज़र आने के लिए अपनी स्किन टोन से लाइट फाउंडेशन न लगाएं, वरना आपका चेहरा अजीब लगेगा. हां, फेस करेक्शन के लिए आप फाउंडेशन के दो शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. .

* अगर आपका फेस चौड़ा है, तो चेहरे के बाहरी हिस्से पर डार्क शेड का फाउंडेशन इस्तेमाल करें और जिन फीचर्स को उभारना हो, वहां लाइट शेड यूज़ करें.

* हाइलाइटर की मदद से आप फेस को स्लिम दिखा सकती हैं. इसके लिए हाइलाइटर को आईब्रोज़ के बीच में अप्लाई करें, फिर नोज़ ब्रिज पर लगाएं, अपर लिप्स के ऊपर और चिन के बीच के हिस्से पर लगाएं.

* अगर आपकी चिन फैटी और चब्बी है, तो जॉ लाइन पर ब्रॉन्ज़र अप्लाई करें. यहां यह ध्यान रखें कि ब्रॉन्ज़र को ठीक से ब्लेंड करें, ताकि जॉ लाइन के पास स्ट्राइप्स जैसा नज़र आए.

यह भी पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (10 Easy Makeup Tips For Dark Skin Tones)

 

* अगर आपको डार्क सर्कल्स हैं, तो आंखों को हाइलाइट न करें, वरना इसका इफेक्ट ख़राब पड़ेगा.

* ब्लैक की बजाय ब्राउन आईलाइनर लगाएं, ये आपको यंग लुक देगा.

* लोअर लिड पर मस्कारा न लगाएं. ऐसा करने से उम्र ज़यादा नज़र आती है.

* शिमरी आईशैडो न लगाएं, ये रिंकल्स और फाइन लाइन्स को उभारता है, जिससे उम्र ज़्यादा नज़र आती है.

* आई प्राइमर यूज़ करें, ये फाइन लाइन्स को स्मूद करता है. इसके बाद आप लाइट शेड का आईशैडो लगाएं.

* काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.

यह भी पढ़ें: सीखें डेली मेकअप का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप (How To Learn Easy Daily Makeup Step By Step)

* आई मेकअप के बाद पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ब्लश अप्लाई करें.

* आख़िर में लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाकर मेकअप पूरा करें.

* यंग लुक के लिए लाइट शेड का लिप मेकअप करें. डार्क कलर आपको मैच्योर लुक देगा.

* बालों की स्ट्रेटनिंग या सॉफ्ट कर्ल्स कराकर भी आप यंग लुक पास सकती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

आता मला लग्न करायचे आहे अन्… गोविंदाची भाची रागिणी खन्नाने व्यक्त केली इच्छा (Govinda’s Niece Ragini Khanna is planning to get Married)

टीव्हीवरील हिट शो 'ससुराल गेंदा फूल' मधील आपल्या अभिनयामुळे घराघरात लोकप्रिय झालेली अभिनेत्री रागिणी खन्ना…

September 16, 2023

नुपूर शिखरेच्या पूर्वी या व्यक्तीला डेट करायची आमिर खानची लेक आयरा, या कारणामुळे नात्यात आलेला दुरावा (Before Nupur Shikhare, Aamir Khan’s Daughter Ira was Dating this Person)

मुंबई- बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानची लाडकी लेक इरा खान ही कोणत्या ना कोणत्या कारणाने…

September 16, 2023

पलक आणि इब्राहिम अली खानच्या नात्यावर राजा चौधरी खुश, म्हणाले…(Palak Tiwari’s Father Raja Chaudhary Reacts To Her Link-Up With Ibrahim Ali Khan)

पलक तिवारीला आता फक्त श्वेता तिवारीची मुलगी म्हणून ओळखले जात नाही, तर तिने स्वतःचे वेगळे…

September 16, 2023

‘वर्ल्ड मॅरो डोनर डे’ च्या निमित्ताने डोनर्स आणि रुग्ण मुलांसाठी झटणाऱ्या गॉडमदरचा सत्कार (Stem Cell Donors And Godmother Of Thalassemia Affected Children Felicitated On ‘World Marrow Donor Day’)

रक्ताचा कर्करोग किंवा थॅलेसेमिया हा जीवघेणा आजार जास्त करून लहान मुलांमध्ये आढळतो. त्याचा उपचार खर्चिक…

September 15, 2023

कहानी- आख़िरी ख़त (Short Story- Aakhiri Khat)

मेरी वेदना और पल-पल रिसते घावों की पीड़ा से तुम अनजान नहीं हो. सारा दुख-दर्द…

September 15, 2023
© Merisaheli