हर कोई अपनी उम्र से छोटा नज़र आना चाहता है. महिलाएं ख़ुशनसीब हैं कि वो सही मेकअप (Makeup) से अपनी उम्र आसानी से छुपा सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सही मेकअप से आप 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं मेकअप करने की वो टेकनीक, जिससे आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं.
10 साल छोटी नज़र आने के लिए ऐसे करें मेकअप की शुरुआत
* मेकअप की शुरुआत मॉइश्चराइज़र से करें यानी सबसे पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं.
* फिर अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. गोरी नज़र आने के लिए अपनी स्किन टोन से लाइट फाउंडेशन न लगाएं, वरना आपका चेहरा अजीब लगेगा. हां, फेस करेक्शन के लिए आप फाउंडेशन के दो शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. .
* अगर आपका फेस चौड़ा है, तो चेहरे के बाहरी हिस्से पर डार्क शेड का फाउंडेशन इस्तेमाल करें और जिन फीचर्स को उभारना हो, वहां लाइट शेड यूज़ करें.
* हाइलाइटर की मदद से आप फेस को स्लिम दिखा सकती हैं. इसके लिए हाइलाइटर को आईब्रोज़ के बीच में अप्लाई करें, फिर नोज़ ब्रिज पर लगाएं, अपर लिप्स के ऊपर और चिन के बीच के हिस्से पर लगाएं.
* अगर आपकी चिन फैटी और चब्बी है, तो जॉ लाइन पर ब्रॉन्ज़र अप्लाई करें. यहां यह ध्यान रखें कि ब्रॉन्ज़र को ठीक से ब्लेंड करें, ताकि जॉ लाइन के पास स्ट्राइप्स जैसा नज़र आए.
* अगर आपको डार्क सर्कल्स हैं, तो आंखों को हाइलाइट न करें, वरना इसका इफेक्ट ख़राब पड़ेगा.
* ब्लैक की बजाय ब्राउन आईलाइनर लगाएं, ये आपको यंग लुक देगा.
* लोअर लिड पर मस्कारा न लगाएं. ऐसा करने से उम्र ज़यादा नज़र आती है.
* शिमरी आईशैडो न लगाएं, ये रिंकल्स और फाइन लाइन्स को उभारता है, जिससे उम्र ज़्यादा नज़र आती है.
* आई प्राइमर यूज़ करें, ये फाइन लाइन्स को स्मूद करता है. इसके बाद आप लाइट शेड का आईशैडो लगाएं.
* काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
* आई मेकअप के बाद पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ब्लश अप्लाई करें.
* आख़िर में लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाकर मेकअप पूरा करें.
* यंग लुक के लिए लाइट शेड का लिप मेकअप करें. डार्क कलर आपको मैच्योर लुक देगा.
* बालों की स्ट्रेटनिंग या सॉफ्ट कर्ल्स कराकर भी आप यंग लुक पास सकती हैं.
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…
भारतात परिस्थिती बदलत आहे, जेथे असंसर्गजन्य आजार प्राथमिक आरोग्य धोका म्हणून उदयास येत आहेत, तर…