Health & Fitness

एेसे तेज़ी से घटेगा वज़न (Eat These Items To Reduce Weight)

स्वस्थ व वज़न कम करने के लिए सही खाने का चुनाव करना बहुत ज़रूरी होता है. तो जानिए, अच्छी सेहत के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नही?

तंदूरी रोटी या नान/परांठातंदूरी रोटी या नान/परांठा- जब कभी होटल में डिनर पर जाएं तो नान/परांठा की बजाय तंदूरी रोटी या प्लेन रोटी (आटे से बनी) खाएं. मैदे से बनी चीज़ें खाने से परहेज़ करें, क्योंकि ये सेहत के लिए हानिकारक होती हैं.

डार्क चॉकलेट या मिल्क चॉकलेट- डार्क चॉकलेट में एंटीऑॅक्सीटेंड की मात्रा ज़्यादा और फैट की मात्रा कम होती है, जबकि मिल्क चॉकलेट में सैच्युरेटेड फैट ज़्यादा होता है.


लेबल अलर्ट
. बिस्किट, खारी, खाखरा, मठरी, चिप्स आदि फ्रोज़ेन फूड में हाइड्रोजेनेटेड फैट्स होते हैं. ये ट्रांस फैटी एसिड्स खाने को क्रिस्पी तो बनाए रखते हैं, लेकिन रक्तवाहिनियों को अवरुद्ध करने के साथ ही हार्मोन प्रोडक्शन की प्रक्रिया को बाधित करते हैं.

. कई चिप्स और स्नैक्स के पैकेट पर ज़ीरो कोलेस्ट्रॉल लिखा होता है, लेकिन इनके झांसे में न आएं. पैकेट पर दी गई जानकारी में सैच्युरेटेड फैट की कितनी मात्रा दी है इसकी जांच करें, क्योंकि जब ये फैट लीवर में पहुंचकर प्रक्रिया करता है तो शरीर में कोलेस्ट्रॉल बनता है.
ये भी पढ़ेंः वेट लॉस टिप ऑफ द डे

.  कैन्ड फ्रूट्स, वेजीटेबल्स और चिप्स में नमक और शुगर की मात्रा ज़्यादा होती है, जो सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इनकी बजाय ताज़े फल और सब्ज़ियों का इस्तेमाल करें.

. कई फूड आइटम्स जिन पर लो फैट लिखा होता है, उनमें हाइड्रोजेनेटेड फैट और शुगर की मात्रा अधिक होती है. अतः ख़रीदने से पहले उनके लेबल पर दी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें, ताकि आपको पता चल सके कि आप क्या खाने जा रहे हैं?

. बाकी प्रोसेस्ड फूड की तरह ही चीज़ स्लाइस और चीज़ स्प्रेड जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स में सैच्युरेटेड फैट, कोलेस्ट्रॉल और सोडियम की अधिकता होती है. अतः सैंडविच में चीज़ स्लाइस की बजाय होममेड पनीर, चटनी और सॉस डालकर उसे हेल्दी के साथ ही टेस्टी बनाइए.
ये भी पढ़ेंः वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 15 आसान-असरदार टिप्स भी घटाते हैं वज़न

[amazon_link asins=’B01NBS4TTD,B071FFS8K9,B01ENJFCW4,B00KDYK80K’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’21fa6391-e3b6-11e7-bdf6-71156f251c21′]

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli