ईद स्पेशल: जाफ़रानी ज़र्दा (Eid Special: Zafrani Zarda)

ईद के मौके पर अपनों के साथ लें हैदराबादी स्टाइल ज़ाफ़रानी ज़र्दा का लुत्फ़. तो चलिए बनाते हैं हैदराबादी स्टाइल ज़ाफ़रानी ज़र्दा-

सामग्री:

  • सवा-सवा कप बासमती चावल और शक्कर
  • 3 टेबलस्पून नारियल (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 1/8 टीस्पून यलो/ऑरेंज फूड कलर (2 टेबलस्पून पानी में घोला हुआ)
  • 1/8 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 1 चुटकी नमक
  • 1 चुटकी केसर
  • 3 टेबलस्पून घी/तेल

विधि:

चावल बनाने के लिए:

  • एक पतीले में चावल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर अधपका होने तक पकाएं.

चाशनी बनाने के लिए:

  •  एक अन्य पैन में डेढ़ कप पानी, शक्कर, केसर, फूड कलर और इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर 5-10 मिनट तक पकाएं.
  • पैन में घी गरम करके नारियल को हल्का ब्राउन होने तक तल लें और चाशनी में मिलाएं.
  • चाशनी को पके हुए चावल में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • 5-7 मिनट तक पकाएं.
  • धीमी आंच पर 2 मिनट तक ढंककर पकाएं.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

मॉनसून स्पेशल स्नैक्स: मिनी मूंगदाल समोसा (Monsoon Special Snacks: Mini Moong Dal Samosa)

बारिश के मौसम गरमगरम समोसा मिल जाए तो मज़ा डबल हो जाता है, और यदि…

July 24, 2024

क्विक साइड डिश: कच्ची कैरी की खट्टी-मीठी चटनी (Quick Side Dish: Sweet And Sour Raw Mango Chutney)

रोज़रोज़ सब्ज़ी बनाने के बजाय चलिए आज हम ट्राई करते हैं कच्ची कैरी से बनने…

July 23, 2024

मिरची वडा (Chilli Vada)

साहित्य: 250 ग्रॅम जयपुरी मिरची, 75 ग्रॅम बेसन, 75 ग्रॅम उकडलेले बटाटे, 8 ग्रॅम मोहरी,…

July 23, 2024

मोतीवाले चॉप्स (Motiwale Chops)

साहित्य: 2 किसलेले बीट, 2 उकडलेले व मॅश केलेले बटाटे, 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोअर, अर्धा टीस्पून…

July 22, 2024

कॉर्न मैजिक: कॉर्न-कुकुंबर सलाद (Corn Magic: Corn-Cucumber Salad)

आजकल बाजार में कॉर्न की बहार है. कॉर्न को आपने भूनकर, उबालकर और उसके पकौड़े…

July 21, 2024

व्हेज सोया बिर्याणी (Veg Soya Biryani)

साहित्य: २ कप तांदूळ (मीठ घालून शिजवलेले) १/४ कप मिश्र भाज्या (चिरलेल्या) सोयाचे तुकडे २…

July 20, 2024
© Merisaheli