शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं और सक्सेस के कई रिकॉर्ड्स (Pathan box office record) तोड़ रही है. देश ही नहीं दुनियाभर में फिल्म ने तहलका मचा रखा है और शाहरुख का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच किंग खान (King Khan) को लेकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का एक पुराना बयान खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल हाल ही में नेहा धूपिया ने भी किंग खान की फिल्म देखी और उन्हे फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने ट्वीटर पर जमकर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, खचाखच भरा थिएटर, सिटियां, चियर्स और एंटरटेनमेंट. हमने हर डायलॉग पर तालियां बजाई, जब जब पठान को देखा, सीट से उठ खड़े हुए… थैंक यू SRK इस सिनेमेटिक विक्ट्री के लिए.
जैसे ही नेहा ने ट्विटर पर किंग खान और पठान की तारीफ की एक यूजर को उनका पुराना स्टेटमेंट याद आ गया जो उन्होंने शाहरुख के लिए कहा था. उस यूजर ने नेहा को टैग करते हुए लिखा, “लगभग दो दशक पहले नेहा धूपिया ने कहा था, या सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान और उनकी ये बात आज भी सच लगती है. इसके बाद से नेहा का ये पुराना बयान वायरल हो रहा है.
इस ट्वीट पर नेहा ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है, “हां आज 20 साल बाद भी मेरा ये स्टेटमेंट सच है. ये एक एक्टर का करियर नहीं, बल्कि एक किंग का साम्राज्य है.”
बता दें कि ये बयान नेहा धूपिया ने तब दिया था जब 2004 में उनकी फिल्म जूली रिलीज़ हुई थी, जिसमें बोल्ड सीन्स देकर वो चर्चा में आ गई थीं. तब उन्होंने कहा था, “जूली में लव मेकिंग सीन्स में मैंने नंगी पीठ दिखाई है और मुझे सेक्स सिंबल कहलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. यहाँ या तो सेक्स बिकता है या शाहरुख खान. मैं अगले पांच फिल्मों में सेक्स प्रैप्स बनकर सामने आऊंगी.” अब शाहरुख की सुपर सक्सेस को देखकर नेटीजन्स को नेहा का ये बयान याद आ रहा है.
बात करें पठान की तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है और् कहा जा रहा है कि एक अभी बॉक्स ऑफिस पर कई और रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. फिल्म में किंग खान से लेकर दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम सभी का काम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…
लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…
बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड्स में शुमार सारा अली खान(Sara Ali Khan), जान्हवी कपूर (Janhavi…
लंदन में कॉन्सर्ट करते हुए पंजाबी सिंगर करण औजला के ऊपर एक फैन ने जूता…
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही देश भर में…
जिस मोमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो फाइनली आ ही…