एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज करती हैं और अब उनके देसी अंदाज़ (desi look) ने लोगों के होश उड़ा दिए. एली पिछले दिनों पाने वेस्टर्न और बोल्ड लुक को लेकर काफ़ी ट्रोल हो रही थीं लेकिन एली ने अपनी भोली मुस्कान और इंडियन अवतार (Indian look) से फिर से फैंस का दिल चुरा लिया है.
एली ने पेस्टल कलर की पीच साड़ी पहनकर कराया फ़ोटोशूट जो तेज़ी से वायरल हो रहा है. एली ने साड़ी के साथ ग्लॉसी मेकअप किया है. मेकअप भी उनका मिनिमल और नेचुरल लग रहा है.
एक्ट्रेस ने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है और जूड़े में लगाया है गजरा, उनके माथे पर छोटी सी बिंदी है और उन्होंने खूब जमकर पोज़ दिए हैं.
एली कुछ पोज़ में बोल्ड लुक देती दिख रही हैं, तो कुछ में वो शर्माती नज़र आ रही हैं. कुछ में उनका एटीट्यूड और कॉन्फ़िडेन्स दिख रहा है तो कुछ में वो मुस्कुराती नज़र आई.
एली ने कैप्शन में लिखा है- मेरी अलमारी और दिल में साड़ी की एक अलग जगह है. आपकी क्या राय है?
फैंस को उनका ये लुक खूब भा रहा है और वो उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया साड़ी में नारी… हमेशा अच्छी ही लगती है. कोई उनको ब्यूटीफुल कह रहा है तो कोई उनके कैप्शन का जवाब देते दिखा.
यूज़र ने कमेंट किया कि आपकी स्माइल की मेरे दिल में एक अलग जगह है. फैंस हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर एली की तारीफ़ कर रहे हैं.
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…
मॉडल और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ…
आपने बाथरूम में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के बारे में सुना या पढ़ा तो होगा…
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…