Categories: FILMTVEntertainment

माथे पर बिंदी, बालों में गजरा, होंठों पर मुस्कान, आंखों में हया… साड़ी में बला की हसीन लगीं एली अवराम… एक्ट्रेस का देसी लुक चुरा रहा है फैंस का दिल… (Elli AvrRam Aces Desi Look In These Mesmerising Pictures, Actress Stuns The Internet With Her Latest Photoshoot)

एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज करती हैं और अब उनके देसी अंदाज़ (desi look) ने…

एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज करती हैं और अब उनके देसी अंदाज़ (desi look) ने लोगों के होश उड़ा दिए. एली पिछले दिनों पाने वेस्टर्न और बोल्ड लुक को लेकर काफ़ी ट्रोल हो रही थीं लेकिन एली ने अपनी भोली मुस्कान और इंडियन अवतार (Indian look) से फिर से फैंस का दिल चुरा लिया है.

एली ने पेस्टल कलर की पीच साड़ी पहनकर कराया फ़ोटोशूट जो तेज़ी से वायरल हो रहा है. एली ने साड़ी के साथ ग्लॉसी मेकअप किया है. मेकअप भी उनका मिनिमल और नेचुरल लग रहा है.

एक्ट्रेस ने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है और जूड़े में लगाया है गजरा, उनके माथे पर छोटी सी बिंदी है और उन्होंने खूब जमकर पोज़ दिए हैं.

एली कुछ पोज़ में बोल्ड लुक देती दिख रही हैं, तो कुछ में वो शर्माती नज़र आ रही हैं. कुछ में उनका एटीट्यूड और कॉन्फ़िडेन्स दिख रहा है तो कुछ में वो मुस्कुराती नज़र आई.

एली ने कैप्शन में लिखा है- मेरी अलमारी और दिल में साड़ी की एक अलग जगह है. आपकी क्या राय है?

फैंस को उनका ये लुक खूब भा रहा है और वो उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया साड़ी में नारी… हमेशा अच्छी ही लगती है. कोई उनको ब्यूटीफुल कह रहा है तो कोई उनके कैप्शन का जवाब देते दिखा.

यूज़र ने कमेंट किया कि आपकी स्माइल की मेरे दिल में एक अलग जगह है. फैंस हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर एली की तारीफ़ कर रहे हैं.

Recent Posts

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli