Categories: FILMEntertainment

‘या सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान’ जानें नेहा धूपिया ने क्यों कही थी ये बात, वायरल हो रहा है नेहा का बयान (Either Sex Sells Or SRK’ Why Neha Dhupia Has Stated This For King Khan, Netizens Recall Her Statement Amidst ‘Pathan’ Success)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं और सक्सेस के कई रिकॉर्ड्स (Pathan box office record) तोड़…

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं और सक्सेस के कई रिकॉर्ड्स (Pathan box office record) तोड़ रही है. देश ही नहीं दुनियाभर में फिल्म ने तहलका मचा रखा है और शाहरुख का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच किंग खान (King Khan) को लेकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का एक पुराना बयान खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल हाल ही में नेहा धूपिया ने भी किंग खान की फिल्म देखी और उन्हे फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने ट्वीटर पर जमकर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, खचाखच भरा थिएटर, सिटियां, चियर्स और एंटरटेनमेंट. हमने हर डायलॉग पर तालियां बजाई, जब जब पठान को देखा, सीट से उठ खड़े हुए… थैंक यू SRK इस सिनेमेटिक विक्ट्री के लिए.

जैसे ही नेहा ने ट्विटर पर किंग खान और पठान की तारीफ की एक यूजर को उनका पुराना स्टेटमेंट याद आ गया जो उन्होंने शाहरुख के लिए कहा था. उस यूजर ने नेहा को टैग करते हुए लिखा, “लगभग दो दशक पहले नेहा धूपिया ने कहा था, या सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान और उनकी ये बात आज भी सच लगती है. इसके बाद से नेहा का ये पुराना बयान वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट पर नेहा ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है, “हां आज 20 साल बाद भी मेरा ये स्टेटमेंट सच है. ये एक एक्टर का करियर नहीं, बल्कि एक किंग का साम्राज्य है.”

बता दें कि ये बयान नेहा धूपिया ने तब दिया था जब 2004 में उनकी फिल्म जूली रिलीज़ हुई थी, जिसमें बोल्ड सीन्स देकर वो चर्चा में आ गई थीं. तब उन्होंने कहा था, “जूली में लव मेकिंग सीन्स में मैंने नंगी पीठ दिखाई है और मुझे सेक्स सिंबल कहलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. यहाँ या तो सेक्स बिकता है या शाहरुख खान. मैं अगले पांच फिल्मों में सेक्स प्रैप्स बनकर सामने आऊंगी.” अब शाहरुख की सुपर सक्सेस को देखकर नेटीजन्स को नेहा का ये बयान याद आ रहा है.

बात करें पठान की तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है और् कहा जा रहा है कि एक अभी बॉक्स ऑफिस पर कई और रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. फिल्म में किंग खान से लेकर दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम सभी का काम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

Recent Posts

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli