छोटे पर्दे की बड़ी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं. अपने सीरियल्स में एकता कपूर एक किरदार की 2-3 शादियां कराती हैं, पर असल जिंदगी में वे अभी तक कुवांरी (Til Married) हैं. लेकिन एक टाइम ऐसा था, जब वे सिर्फ 15 साल की थीं और शादी करना चाहती थीं.
टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ बेहद सक्सेसफुल हैं. कई सालों से एकता दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. सास-बहू के ड्रामे से लेकर रोमांटिक सीरियल्स हमेशा टीआरपी में टॉप पर रहते है.
अपने काम के साथ साथ एकता कपूर इन दिनों मदरहुड भी एंजॉय कर रही हैं. वो भी बिना शादी किए. जी हां एकता कपूर एक बेटे की मां है. साल 2019 में एकता कपूर ने सेरोगेसी के जरिए बच्चा गोद लिया. और आज उनका बेटा बड़ा हो गया है. पर एकता ने आज तक शादी नहीं की.
क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा था जब एकता 15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं. एक एंटरटेनमेंट साइट की रिपोर्ट के अनुसार एकता कपूर ने अपने सिंगल रहने के कारण का खुलासा किया था. एकता ने बताया था कि उनके शादी न करने के फैसले में उनके पिता जीतेंद्र की एक एडवाइस थी.
उनके पापा ने एकता दो ऑप्शन में चूज करने के लिए दिए. और कहा कि या तो वे जल्दी शादी कर लें और फिर चाहे जितनी उतनी पार्टी करके अपनी लाइफ को एंजॉय करें. दूसरा ऑप्शन था कि पूरे डेडिकेशन के साथ अपना काम करें. इन दोनों ऑप्शंस में से एकता ने काम करने का ऑप्शन चुना और आज तक उन्होंने शादी नहीं की.
दूसरी तरफ एक इंटरव्यू में पापा जीतेंद्र ने एकता की शादी को लेकर कहा था कि मेरी बेटी एकता बहुत मेहनती और जुनूनी हैं. उनके अंदर काम का कीड़ा है, जो बाकी लोगों में नहीं है. मैं मिडिल क्लास फैमिली से हूं. मैंने एकता के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है ताकि वो अपनी लाइफ में स्ट्रगल न करे. फिर भी उसने स्ट्रगल किया. क्योंकि उसके अंदर काम का जुनून था. वो आसान जिंदगी जी सकती थी. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर त्योहार पूरे जोश, प्यार और उमंग-उत्साह के साथ मनाते…
होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…
“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…
अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने इस…
देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की…
Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…