एक्ट्रेस एवलिन शर्मा फिलहाल काम से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम पेज बेटी और उनकी तस्वीरों से भरा हुआ है. एक बार फिर एवलिन ने बेटी के साथ ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इस तस्वीर में एवलिन अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही हैं और कैमरे को देखकर मस्कुरा रही हैं. ये तस्वीर इतनी प्यारी लग रही है कि मां-बेटी की इस सेल्फी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये तस्वीर शेयर करते हुए एवलिन ने लिखा है, “जैसे ही आप सोचते हैं कि आपने एक रूटीन सेट कर लिया है. वैसे ही वो कलस्टर फीडिंग शुरू कर देती है. इस पोस्ट के जरिए एवलिन ने मदरहुड जर्नी को दिखाने की कोशिश की है. उनकी तस्वीर की कई लोगों ने तारीफ की है और इसे बेस्ट फीलिंग बताया है. एवलिन की इस तस्वीर को यूजर्स ने एडोरेबल बताया है. साथ ही बेबी की क्यूटनेस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि एवलिन ने 15 मई 2021 को तुषान भिंडी से शादी की थी. पिछले साल नवंबर में वो मां बनी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए गुडन्यूज शेयर की थी. उन्होंने बेटी का नाम एवा रखा है। एवा एक लैटिन नाम है जिसका मतलब चिड़िया, पानी व जिंदगी होता है.
मॉडल-एक्ट्रेस एवलिन के करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में ‘फ्रॉम सिडनी विद लव’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे ‘ये जवानी है दीवानी’ में नज़र आई थीं. इसके बाद एवलिन नौटंकी साला, यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, हिंदी मीडियम, जैक एंड जिल, साहो जैसी मूवीज में दिखी थीं. एवलिन ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग और कैमियो रोल भी किया है. लेकिन वो बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाईं. फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक लेकर वो मैरिड लाइफ और मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.
''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…
तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…