Categories: FILMEntertainment

एवलिन शर्मा ने बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस जमकर लुटा रहे हैं प्यार(Evelyn Sharma Shares Picture While Breastfeeding Daughter, Netizens Showers Love On This ‘Beautiful Moment’)

एक्ट्रेस एवलिन शर्मा फिलहाल काम से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम पेज बेटी और उनकी तस्वीरों से भरा हुआ है. एक बार फिर एवलिन ने बेटी के साथ ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

इस तस्वीर में एवलिन अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही हैं और कैमरे को देखकर मस्कुरा रही हैं. ये तस्वीर इतनी प्यारी लग रही है कि मां-बेटी की इस सेल्फी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये तस्वीर शेयर करते हुए एवलिन ने लिखा है, “जैसे ही आप सोचते हैं कि आपने एक रूटीन सेट कर लिया है. वैसे ही वो कलस्टर फीडिंग शुरू कर देती है. इस पोस्ट के जरिए एवलिन ने मदरहुड जर्नी को दिखाने की कोशिश की है. उनकी तस्वीर की कई लोगों ने तारीफ की है और इसे बेस्ट फीलिंग बताया है. एवलिन की इस तस्वीर को यूजर्स ने एडोरेबल बताया है. साथ ही बेबी की क्यूटनेस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि एवलिन ने 15 मई 2021 को तुषान भिंडी से शादी की थी. पिछले साल नवंबर में वो मां बनी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए गुडन्यूज शेयर की थी. उन्होंने बेटी का नाम एवा रखा है। एवा एक लैटिन नाम है जिसका मतलब चिड़िया, पानी व जिंदगी होता है.

मॉडल-एक्ट्रेस एवलिन के करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में ‘फ्रॉम सिडनी विद लव’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे ‘ये जवानी है दीवानी’ में नज़र आई थीं. इसके बाद एवलिन नौटंकी साला, यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, हिंदी मीडियम, जैक एंड जिल, साहो जैसी मूवीज में दिखी थीं. एवलिन ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग और कैमियो रोल भी किया है. लेकिन वो बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाईं. फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक लेकर वो मैरिड लाइफ और मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025
© Merisaheli