बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की क्या हैसियत है, इस बात से हर कोई वाकिफ है. उन्हें प्यार से लोग भाईजान बुलाते हैं. सलमान दुश्मनों को अच्छे से सबक सिखाने के लिए जितने मशहूर हैं, उतने ही दोस्ती निभाने के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान खान की दोस्ती एक्ट्रेस लारा दत्ता से भी काफी अच्छी और खास रही है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है, जिसे जानकर आप काफी हैरान हो जाएंगे ये सोचकर कि भला सलमान खान किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं.
जानकारी हो कि सलमान खान और लारा दत्ता ने एक साथ फिल्म ‘पार्टनर’ में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऑडियंस के दिलों पर दोनों ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी. आज के समय में भी अगर कभी लारा और सलमान की दोस्ती का जिक्र होता है, तो उनकी फिल्म की याद जरूर आती है. रियल लाइफ में इनके बीच खास दोस्ती का असर ही था, जो रील में भी इतना शानदार लगा था.
अब हाल ही में लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान को लेकर काफी कुछ कहा है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनकी और सलमान की दोस्ती कितनी खास है. लारा दत्ता ने बताया कि, “वो आज भी मुझे आधी रात को कॉल करते हैं. सलमान उसी टाइम पर उठते हैं और वही वो वक्त है जब मैं उनके कॉल्स रिसीव करती हूं.” अब लारा की इस बात से आप समझ ही सकते हैं कि उनकी दोस्ती कितनी गहरी है. नहीं तो आज की बिजी लाइफ में दिन में तो लोग बिना वजह के किसी का फोन रिसीव करते ही नहीं है. ये तो फिर भी रात की बात है. इतनी रात को अगर कोई फोन करे और सामने वाला रिसीव करके ढंग से बात भी करे, ये किसी आम सी दोस्ती के बीच तो कम ही देखने को मिलता है. खैर सलमान है हीं ऐसे कि, वो अपने दोस्तों की खास ख्याल रखना नहीं भूलते.
बता दें कि लारा दत्ता ने सलमान खान के साथ ‘पार्टनर’ और ‘नो एंट्री’ के अलावा भी कुछ और हिट फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन तो दोनों की बॉन्डिंग सुपरहिट है ही, लेकिन ऑफस्क्रीन इनकी दोस्ती और भी ज्यादा अच्छी है.
वहीं अगर लारा दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में एक्ट्रेस ने हिकप्स और हूकप्स सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है. उस सीरीज में लारा के अलावा शिवेन और प्रतीक बब्बर भी नज़र आए थे. प्रतीक के साथ भी लारा के केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं बड़े स्क्रीन की बात करें तो आखिरी बार लारा दत्ता ने फिल्म ‘बेल बॉटम’ में इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था, जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा सराहना मिली थी. लारा के इंदिरा गांधी वाले लुक को हर किसी ने पसंद किया था.
60 और 70 के दशक के पॉपुलर एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) इस वक्त पेट…
चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…
ऋतिक रोशन अपनी लवलेडी के संग ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर…
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…
'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…
अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…