Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- क्रेज़ी गर्ल्स (Exclusive Bunai Designs- crazy girls)

ट्रेंडी स्टाइल

सामग्रीः 300 ग्राम ग्रे, पीला, हरा, पिंक, ब्राउन, काला व क्रीम रंग का ऊन, सलाइयां.

विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 56-56 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब किनारे के 12-12 फं. ग्रे रंग से रिब बुनाई में ही बटनपट्टी के बुनें, शेष फं. में चित्र की मदद से सभी रंगों से बेलवाली डिज़ाइन बनाएं. 14 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.

पीछे का भागः 90 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें.

आस्तीनः 40-40 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. मुड्ढे घटाएं. हर 5वीं. सलाई में दोनों तरफ़ 1-1 फं.
बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुन लें. डोरी बनाकर सिल लें.

 

स्टार लुक

सामग्रीः 250 ग्राम काले, मैरून, ग्रे, मस्टर्ड, स़फेद और पीले रंग का ऊन, सलाइयां.

विधिः आगे का भागः 80 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 2 सलाई काले ऊन से और 2 स़फेद से बुनें. अब 2 सलाई 1 फं. काले और 1 पीले से बुनें. 1 सलाई काले से पूरी उल्टी बुनें. अब 3 फं. मस्टर्ड से और 1 फं. काले से बुनते हुए पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई में काला फं. बिना बुने उतारें और मस्टर्ड फं. सी. बुनें. इससे स्टार जैसी डिज़ाइन बन जाएगी. अब 2-2 सलाई सभी रंगों से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब यही डिज़ाइन दोहराते हुए 14 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे और गोल घटाएं. 6 इंच और बुनकर फं. बंद कर दें.

पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाएं. 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुनें.

आस्तीनः 40-40 फं. डालकर आगे-पीछे का भाग की तरह बॉर्डर व डिज़ाइन डालते हुए 15 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

 

पर्पल पैशन

सामग्रीः 150 ग्राम ग्रे रंग का ऊन, 50 ग्राम पर्पल ऊन, थोड़ा-सा लाल ऊन, सलाइयां.

विधिः आगे-पीछे का भागः ग्रे रंग से 100-100 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब पर्पल रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. सीधी सलाई में दोनों किनारे से 1-1 फं. बढ़ाएं और बीच में 1 फं. सी. रखकर दोनों तरफ़ जोड़ा बुनें. इससे वी शेप आ जाएगा. 3 इंच पर्पल बुनने के बाद 1 उल्टी धारी बुनें. अगली सलाई 2 फं. ग्रे, 2 पर्पल बुनें. फिर से एक उल्टी धारी बुनें. अब पीले से बुनें. इसी तरह चित्रानुसार रंग बदलते हुए वी शेप की डिज़ाइन बनाते हुए 15-15 इंच का आगे-पीछे का भाग बुनें.

आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. 16 इंच लंबाई हो जाने पर सभी भाग एक साथ लेकर बुनें. इससे योक बन जाएगा. बचे हुए फं. से ग्रे रंग से 2 फं. सी. 2 उ. रिब बुनाई में गोल गला बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team
Tags: bunai design

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli