कॉलेज टाइम
सामग्रीः 400 ग्राम पिंक रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः पीछे का भागः 88 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 5 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 18 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. 7 इंच और बुनकर फं. बंद कर दें.
आगे का भागः 88 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब 4 फं. सी. 3 फं. का 1, 4 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 4 सी., 3 का 1, 4 सी. की बुनाई करें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. यही बुनाई दोहराते हुए 5 बार जाली बनाएं. बीच का 1 सी. फं. 3, 5, 7, 9 हो जाएगा. 4 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. फिर बुनाई डालें. 18 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. गोल गला घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
बॉर्डर डिज़ाइन
सामग्रीः 450 ग्राम पीच रंग का ऊन, थोड़ा-सा हरा ऊन, सलाइयां, क्रोशिया.
विधिः आगे-पीछे का भागः आगे-पीछे के भाग के लिए 90-90 फं. डालकर 8 इंच तक सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. स्मोकिंग डिज़ाइन का लुक देने के लिए चित्रानुसार टांके लगा दें. 1 जाली, 1 जोड़ा उ., 1 जाली, 1 जोड़ा-पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब 4 सलाई सीधी-उल्टी बुनाई में बुनें. 6 फं. का केबल पहले खोलें, फिर 5वीं सलाई में बंद करें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 4 इंच ऐसे बुनने के बाद फिर 1 जाली, 1 जोड़ावाली बुनाई करें. पीछे का भाग 6 इंच सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में ही बुनें. आगे के भाग में वी आकार में गला घटाएं.
कंधे जोड़कर गले में दोनों रंगों से क्रोशिया करें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर 4 इंच केबलवाली डिज़ाइन डालते हुए बुनें. अब 1 जोड़ा, 1 जाली की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. बीच-बीच में सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. 15 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
आगे-पीछे के भागों में नीचे की तरफ़ क्रोशिया से चौड़ी लेस बुनकर सिल लें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
मल्टीकलर स्ट्राइप्स
सामग्रीः 500 ग्राम क्रीम, ब्राउन, पीला, ब्लू, लाल, पिंक या मनपसंद रंग का कोई भी कलरफुल ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः क्रीम रंग से 110-110 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में ही पूरा स्वेटर बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. हर 4 सलाई बाद रंग बदलते हुए बुनें. 20 इंच बाद वी गला व मुड्ढे घटाएं. 28 इंच लंबा बुनें.
कंधे जोड़कर वी गले के फं. उठाकर क्रीम रंग से 2 सी. 2 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 24 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों किनारों पर 1-1 फं. बढ़ाती जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…